सुशांत आत्महत्या मामला: तीन स्पेशल टीम बनाई गई, प्रोडक्शन हाउस और दो हस्तियों से होगी पूछताछ
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की अचानक मौत हर किसी के लिए एक बड़ा सदमा है। इसके बाद से ही पूरी फिल्म इंडस्ट्री में हंगामा मचा हुआ है। उनका परिवार, दोस्त और फैंस चाहते हैं कि पुलिस इस मामले की निष्पक्ष जांच करें। दूसरी ओर पुलिस की जांच का दायरा भी बढ़ता जा रहा है। अब तक पुलिस 13 लोगों से पूछताछ कर चुकी है। अब खबर आई है इस मामले की जांच के लिए तीन स्पेशल टीम बनाई गई हैं।
इन सभी को करना होगा पुलिस के सवालों का सामना
पिंकविला ने सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर लिखा कि पुलिस अब बॉलीवुड की दो मशहूर हस्तियों से पूछताछ करने वाली है। वहीं फिल्मकार शेखर कपूर को पुलिस के सवालों का सामना करना पड़ सकता है, जो सुशांत के साथ पहले फिल्म 'पानी' बनाने वाले थे। इनके अलावा इंडस्ट्री के तीन प्रोडक्शन हाउस को भी पूछताछ के लिए पुलिस स्टेशन बुलाया जा सकता है। इस पूरी जांच के लिए खासतौर पर तीन विशेष टीमें भी बनाई गई हैं।
हर पहलू पर बारीकी से ध्यान दे रही है पुलिस
बता दें कि पुलिस की एक टीम सुशांत के बिजनेस कॉन्टैक्ट्स से लेकर निजी जिंदगी तक हर एक पहलू को खंगालने की कोशिश में लगी हुई है। इसके अलावा यह खबरें भी सामने आई थी सुशांत मामले में यशराज फिल्म्स से एक कॉन्ट्रैक्ट की कॉपी मांगी जा चुकी है। जबकि अन्य दो प्रोडक्शन हाउस को भी अब सुशांत के साथ किए गए एग्रीमेंट की कॉपी भी पुलिस को सौंपनी होगी।
रिया चक्रवर्ती से पूछताछ के बाद हुए कई खुलासे
पुलिस अब तक सुशांत के दोस्त महेश शेट्टी, मैनेजर, नौकर, परिवार और कथित गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती से पूछताछ कर चुकी हैं। रिया से जांच के बाद इस बात का खुलासा हुआ कि सुशांत और वह इसी साल के अंत में शादी करने वाले थे। जबकि कुछ दिनों पहले ही उनके बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। जिसके बाद उन्होंने सुशांत का घर छोड़ दिया था। फिलहाल पुलिस इस मामले में नए पहलू खोजने की कोशिश कर रही है।
डिप्रेशन में थे सुशांत सिंह राजपूत
सुशांत सिंह राजपूत 14 जून को बांद्रा में स्थित फ्लैट में रविवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद यह पुष्टि हो गई कि सुशांत की मौत दम घुटने से ही हुई थी। रिपोर्ट्स के अनुसार, सुशांत पिछले छह महीने से डिप्रेशन का इलाज करवा रहे थे। कहा जा रहा है कि कुछ दिनों से उन्होंने अपनी दवाईयां लेना भी छोड़ दिया था। उनकी मौत के बाद बॉलीवुड में नेपोटिज्म का मुद्दा भी उठने लगा है।