LOADING...
आमिर खान की IMDb पर छाईं ये फिल्में, 'दंगल' किस नंबर पर?
IMDb पर मौजूद आमिर खान की लोकप्रिय फिल्में

आमिर खान की IMDb पर छाईं ये फिल्में, 'दंगल' किस नंबर पर?

Jun 20, 2025
11:33 am

क्या है खबर?

आमिर खान फिल्म 'सितारे जमीन पर' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। पिछले काफी समय से वह इसके प्रचार-प्रसार में जुटे हैं। आमिर ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है और उनकी फिल्मों ने न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर कमाई के रिकॉर्ड तोड़े, बल्कि इंटरनेट मूवी डाटाबेस (IMDb) पर भी अव्वल रही हैं। आज हम आपको आमिर की 8 या उससे ज्यादा IMDb रेटिंग वाली फिल्मों के बारे में बता रहे हैं।

#1

'3 इडियट्स'

इस सूची में सबसे पहला नाम '3 इडियट्स' का है, जिसने दर्शकों के साथ-साथ समीक्षकों का भी दिल जीत लिया। फिल्म का निर्देशन राजकुमार हिरानी ने किया था। इस फिल्म में आमिर के साथ आर माधवन, शरमन जोशी और करीना कपूर जैसे कलाकार नजर आए थे इसे IMDb पर 8.4 रेटिंग मिली है। 55 करोड़ रुपये के बजट वाली इस फिल्म ने 400 करोड़ रुपये कमाए थे। अमेजन प्राइम वीडियो पर आप इस फिल्म का लुत्फ उठा सकते हैं।

#2 और #3

'तारे जमीन पर' और 'दंगल'

'तारे जमीन पर' की दिल छू लेने वाली कहानी ने हर वर्ग के दर्शकाें को अपनी ओर आकर्षित किया था। एक डिस्लेक्सिक बच्चे की है, जिसे सब आलसी समझते हैं लेकिन आमिर का किरदार उसकी प्रतिभा को पहचानता है। इसकी रेटिंग 8.3 है। दूसरी ओर आमिर के करियर की सबसे कमाऊ फिल्म 'दंगल' की भी IMDb रेटिंग 8.3 ही है। इस फिल्म ने दुनियाभर में 2,070 करोड़ रुपये कमाए थे। ये दोनों ही फिल्में नेटफ्लिक्स पर देखी जा सकती हैं।

#4 और #5

'पीके' और 'रंग दे बसंती'

राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी आमिर की फिल्म 'पीके' ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था। इस फिल्म में पहली बार उनके साथ अनुष्का शर्मा नजर आई थीं, वहीं दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत भी इसका हिस्सा थे। 8.1 रेटिंग वाली यह फिल्म नेटफ्लिक्स और सोनी लिव पर देखी जा सकती है। दूसरी ओर आमिर की फिल्म 'रंग दे बसंती' की रेटिंग 8.1 है। नेटफ्लिक्स पर मौजूद यह आमिर के करियर की बेहतरीन फिल्मों में से एक है।

#6 और #7

'लगान' और 'अंदाज अपना अपना'

8 राष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुकी आमिर की फिल्म 'लगान' को न सिर्फ देश, बल्कि विदेशों में भी खूब पसंद किया गया था। इसने ऑस्कर तक में अपनी जगह बनाई थी। 8.1 रेटिंग वाली आमिर की यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर है। उधर 'अंदाज अपना-अपना' में आमिर के साथ सलमान खान की जोड़ी ने कमाल कर दिया था। हिंदी सिनेमा की कालजयी फिल्मों में शुमार इस फिल्म की IMDb रेटिंग 8.0 है। यह यूट्यूब और अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद है।

जानकारी

ये 2 फिल्में भी शामिल

आमिर की फिल्म 'दिल चाहता है' की रेटिंग 8.0 है और यह नेटफ्लिक्स पर देखी जा सकती है। आमिर की IMDb पर सबसे लोकप्रिय फिल्मों में 'सरफरोश' और 'जो जीता वही सिकंदर' भी शामिल हैं। दाेनों को IMDb पर 8.1 रेटिंग दी गई है।