Page Loader
वीर सावरकर की जिंदगी पर अलग-अलग भाषाओं में बन रहीं 3 फिल्में, जानिए कब होंगी रिलीज
वीर सावरकर की जिंदगी पर बन रहीं 3 फिल्में

वीर सावरकर की जिंदगी पर अलग-अलग भाषाओं में बन रहीं 3 फिल्में, जानिए कब होंगी रिलीज

लेखन मेघा
May 29, 2023
09:12 pm

क्या है खबर?

महान स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर की जिंदगी अब रूपहले पर्दे पर दिखाई देगी, वो भी तीन अलग-अलग फिल्मों में अलग-अलग सितारों के साथ। 28 मई को सावरकर की 140वीं जयंती पर राम चरण ने अपने प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बन रही पैन-इंडिया फिल्म 'द इंडिया हाउस' का ऐलान किया था तो रणदीप हुड्डा अभिनीत 'स्वतंत्र वीर सावरकर' की टीजर जारी हुआ था। इसके अलावा कन्नड़ में भी सावरकर की बायोपिक बन रही है। आइए जानते हैं इनके बारे में।

परिचय

कौन हैं वीर सावरकर?

सावरकर हिंदू महासभा के प्रमुख व्यक्ति थे और उन्होंने ही हिंदुत्व शब्द गढ़ा था। महात्मा गांधी की हत्या की साजिश रचने में उनका नाम भी सामने आया था और वह भारतीय राजनीति की सबसे विवादास्पद हस्तियों में से एक थे। हालांकि, अपर्याप्त साक्ष्य के कारण उन्हें इस मुकदमे में बरी कर दिया गया था। कहा जाता है कि सावरकर ने मदन लाल ढींगरा, चंद्रशेखर आजाद, भगत सिंह, सुखदेव और सुभाष चंद्र बोस जैसे कई अन्य स्वतंत्रता सेनानियों को प्रेरित किया।

विस्तार

रणदीप ला रहे 'स्वतंत्र वीर सावरकर'

रणदीप हिंदी में 'स्वतंत्र वीर सावरकर' लेकर आ रहे हैं, जिसमें वह न सिर्फ सावरकर की भूमिका में नजर आएंगे बल्कि यह बतौर निर्देशक उनकी पहली फिल्म होगी। महेश मांजरेकर के फिल्म से किनारा करने के बाद रणदीप ने यह जिम्मेदारी संभाली है। इसमें उनके साथ अंकिता लोखंडे, मार्क बेनिंगटन और अमित सियाल भी नजर आएंगे। अभी फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान नहीं हुआ है और कहा जा रहा है कि यह इसी साल सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

विस्तार

'द इंडिया हाउस' में निखिल और अनुपम खेर आएंगे नजर

राम वामसी कृष्णा के निर्देशन बन रही 'द इंडिया हाउस' चरण की बतौर निर्माता पहली फिल्म है। चरण इसका निर्माण वी मेगा पिक्चर्स के तहत विक्रम रेड्डी और अभिषेक अग्रवाल आर्ट्स के साथ कर रहे हैं। निखिल सिद्धार्थ फिल्म में शिव और अनुपम खेर स्वतंत्रता सेनानी श्यामजी कृष्ण वर्मा का किरदार निभाएंगे। यह फिल्म आजादी से पहले लंदन में 1905 के दौरान की कहानी दिखाएगी, जिसमें राजनीतिक उथल-पुथल के साथ प्रेम कहानी भी देखने को मिलेगी।

विस्तार

कन्नड़ में भी बन रही बायोपिक

सावरकर पर कन्नड़ भाषा में भी बायोपिक बनाई जा रही है, जिसका निर्देशन राधाकृष्ण पल्लक्की कर रहे हैं। इस फिल्म में कन्नड़ अभिनेता सुनील राव सावरकर की भूमिका में तो जाह्नविका कलकेरी उनकी पत्नी की भूमिका में नजर आएंगी। इंडिया टुडे के साथ बातचीत के दौरान निर्देशक पल्लक्की ने कहा कि उनकी फिल्म सावरकर के डॉ. बीआर आंबेडकर, उनके भाइयों (गणेश और नारायण) और पत्नियों के साथ संबंधों पर केंद्रित होगी। यह साल के अंत में रिलीज की जाएगी।