पास होने के लिए बच्चों ने उत्तर पुस्तिका में लिखी अजीबों-गरीब अपील, पढ़कर हंस पड़ेंगे आप
क्या है खबर?
UP बोर्ड परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन शुरू हो गया है। कॉपियों के मूल्यांकन में काफी कुछ अजीबों-गरीब देखने को मिल रहा हैं।
CCTV कैमरे की निगरानी में हुई परीक्षाओं में कई छात्रों ने अपने पास होने की अपील की है।
एक छात्रा ने अपील करते हुए ये तक कह डाला कि लड़के वाले इंटर (12वीं) पास बहू चाहते हैं।
इसी के साथ एक बच्चे ने मां की बीमारी का बहाना भी बनाया है।
आइए जानें क्या है पूरी खबर।
छात्रा
लड़के वाले चाहते हैं इंटर पास बहु
इस्लामियां इंटर कालेज के एक मूल्यांकन केंद्र पर अंग्रेजी की कॉपियों के मूल्यांकन के समय महिला परीक्षक के पास एक ऐसी कॉपी आई, जिसे पढ़कर वे चौंक गईं।
शिक्षिका का कहना है कि अंग्रेजी की कॉपी में छात्रा ने हिन्दी में मार्मिक अपील लिखी थी।
कॉपी के अंतिम पेज पर छात्रा ने लिखा कि, 'सर जी मुझे पास कर देना, लड़के वालों को इंटर पास बहू चाहिए। अगर मैं फेल हो गईं, तो शादी रुक जाएगी।'
बीमारी
मां की बीमारी का बहाना दिया
राजकीय इंटर कालेज की चित्रकला की कॉपी में एक छात्र ने लिखा है कि उसकी मां की तबियत बहुत खराब रहती है और वो पढ़ाई नहीं कर पाता है। इसलिए उसे पास जरूर कर दें।
हर साल कापियों से 100 रुपये और 50 रुपये के नोट निकलते थे, लेकिन इस बार ऐसा नहीं हो रहा है।
कापियों पर चिपकाने वाला टेप जरूर लगा है।
जिससे शिक्षकों का कहना है कि सेंटरों पर पहले से ही नोट निकाल लिए गए हैं।
जानकारी
इतनी कॉपियों का हो चुका मूल्यांकन
आठ दिनों में 56.91% कापियों का मूल्यांकन हो चुका है। SP कालेज में 11,051, AV रिच कालेज में 12,349, GIC में 7,395 और इस्लामियां इंटर कालेज में 7,388 कापियों का मूल्यांकन हो गया है।
रिजल्ट
अप्रैल में जारी होगा रिजल्ट
UP Board 10वीं, 12वीं की परीक्षाओं का रिजल्ट अप्रैल, 2019 में घोषित कर दिया जाएगा।
बोर्ड द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 10वीं और 12वीं के रिजल्ट अप्रैल के दूसरे या तीसरे सप्ताह में घोषित कर दिए जाएंगे।
छात्र आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in या upmspresults.up.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
10वीं की परीक्षा में लगभग 31 लाख 95 हज़ार 603 छात्रों ने और 12वीं की परीक्षा के लिए लगभग 26 लाख 11 हज़ार 319 छात्रों ने पंजीकरण किया था।