विद्या भारती ने वेबसाइट के साथ-साथ लॉन्च की ऐप, जानें
क्या है खबर?
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की शैक्षिक शाखा विद्या भारती (Vidya Bharti) अब डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी है।
जी हां संगठन ने अपनी वेबसाइट और मोबाइल ऐप लॉन्च की है, जिसके माध्यम से आप इसकी सभी गतिविधियों को देखा सकते हैं।
विद्या भारती के क्षेत्रीय संगठनात्मक सचिव डोमेश्वर साहू ने इसकी जानकारी देते हुए कहा है कि आज के समय के लिए डिजिटलीकरण की काफी जरूरत है।
आइए जानें क्या है पूरी खबर।
बयान
क्या कहा क्षेत्रीय संगठनात्मक सचिव ने
इसके साथ ही HT के अनुसार क्षेत्रीय संगठनात्मक सचिव ने ये भी कहा कि विद्या भारती द्वारा चलाए जा रहे स्कूल और कॉलेज छात्रों के बीच राष्ट्र निर्माण की दिशा में भारतीय संस्कृति और परंपराओं को विकसित करते हैं।
इतना ही नहीं उन्होंने ये भी कहा कि विद्या भारती द्वारा शुरू किए गए वेब पोर्टल और मोबाइल ऐप से अपने छात्रों को दी जा रही शिक्षा और संस्कृति के बारे में आम लोगों में जागरूकता फैलाने में मदद मिलेगी।
वर्कशॉप
रविवार को आयोजित की गई एक वर्कशॉप
साहू ने कहा कि लखनऊ में रविवार को 'भूटल से डिजिटल' नाम से एक दिन की वर्कशॉप आयोजित की गई थी, जिसमें विद्या भारती के कर्मचारियों को इन डिजिटल प्लेटफॉर्म को चलाने के लिए प्रशिक्षण दिया गया।
उन्होंने कहा कि विद्या भारती के समाचार और कार्यक्रम वेब पोर्टल और मोबाइल ऐप पर देखे जा सकते हैं।
आम आदमी अपने मोबाइल फोन पर विद्या भारती का मोबाइल ऐप भी डाउनलोड कर सकते हैं।
जानकारी
लगभग 40 लाख छात्रों को दी जाती है शिक्षा
विद्या भारती के क्षेत्रीय सचिव जय प्रताप सिंह और प्रचार सचिव सौरभ मिश्रा ने UP बोर्ड और CBSE में विद्या भारती के छात्रों के अच्छे रिजल्ट की जानकारी भी दी। विद्या भारती पूरे देश में लगभग 40 लाख छात्रों को शिक्षा प्रदान कर रहा है।