उत्तराखंड पुलिस में कई पदों पर निकली भर्ती, आज से करें आवेदन
उत्तराखंड पुलिस में भर्ती का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने पुलिस सब इंस्पेक्टर, फायर स्टेशन अधिकारी और प्लाटून कमांडर के 222 पदों पर भर्ती निकाली है। इस सरकारी नौकरी के लिए आवेदन प्रक्रिया आज (31 जनवरी) से शुरू हो गई। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से 20 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं। आइए आवेदन के लिए आवश्यक योग्यता मानदंड जानते हैं।
जानें पद विवरण
इस पुलिस भर्ती अभियान के तहत उत्तराखंड में प्लाटून कमांडर के 89 पद, SI (सिविल पुलिस) के 65, SI (इंटेलिजेंस) के 43 और फायर स्टेशन सेकेंड अधिकारी के 25 पद भरे जाएंगे। कुल 120 पद अनारक्षित हैं। अनुसूचित जाति (SC) वर्ग के लिए 45, अनुसूचित जनजाति (ST) के 7, अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के 30, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लिए 20 पद आरक्षित हैं। भर्ती में 30 प्रतिशत पद महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं।
कौन कर सकता है आवेदन?
SI (सिविल पुलिस और इंटेलिजेंस), प्लाटून कमांडर के पद पर आवेदन के लिए किसी भी विषय में स्नातक पास होना जरूरी है। फायर स्टेशन सेकेंड अधिकारी पद के लिए विज्ञान में स्नातक और कंप्यूटर एप्लीकेशन में सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है। भूतपूर्व सैनिकों के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता 12वीं पास है। 21 से 28 साल के युवा आवेदन के पात्र हैं। आरक्षित वर्ग को आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी। उम्मीदवार आधिकारिक अधिसूचना में विस्तृत योग्यता मानदंड देख सकते हैं।
कैसे होगा चयन?
उम्मीदवारों का चयन शारीरिक माप परीक्षण, शारीरिक दक्षता परीक्षण, लिखित परीक्षा, चिकित्सा परीक्षा और दस्तावेज सत्यापन के आधार पर होगा। लिखित परीक्षा में सामान्य हिंदी, सामान्य अध्ययन, रीजनिंग, सामान्य जागरूकता और गणितीय क्षमता से संबंधित सवाल पूछे जाएंगे। फायर स्टेशन सेकेंड अधिकारी पद के लिए परीक्षा में सामान्य विज्ञान और मात्रात्मक योग्यता से सवाल होंगे। इसके बाद दौड़, उठक-बैठक, हाई जंप, सिप अप्स के जरिए उम्मीदवारों का परीक्षण किया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को 44,900 से 1,42,400 रुपये वेतन दिया जाएगा।
कैसे करें आवेदन?
आवेदन के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। वहां अधिसूचना लिंक पर क्लिक कर सभी दिशा-निर्देश पढ़ें। एप्लाई नाउ पर क्लिक करने के लिए रजिस्ट्रेशन लिंक खोलें। इसमें अपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी दर्ज कर पंजीकरण करें। अब आवेदन पत्र खोलें और मांगी गई सभी जानकारियां सावधानी के साथ दर्ज करें। आवेदन के लिए उम्मीदवारों को किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं देना होगा। उम्मीदवारों को आवेदन पत्र में संशोधन का मौका भी दिया जाएगा।