उत्तर प्रदेश में स्टेनोग्राफर के पदों पर निकली भर्ती, जानें कौन कर सकता है आवेदन
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने 277 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है।
इस भर्ती अभियान के जरिए विभिन्न विभागों में स्टेनोग्राफर के पदों पर रिक्तियां भरी जाएंगी, जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया 17 अक्टूबर से शुरू होगी।
योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से 6 नवंबर तक आवेदन कर सकेंगे।
पद
पदों का विवरण
कुल 277 पदों में से 103 पद अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए हैं।
अनुसूचित जाति (SC) वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 81 पद, अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 8 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के उम्मीदवारों के लिए 65 पद, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के उम्मीदवारों के लिए 20 पद आरक्षित हैं।
कुछ पदों पर पूर्व कर्मचारी, उत्कृष्ट खिलाड़ी और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार आरक्षण दिया जाएगा।
योग्यता
कौन कर सकता है आवेदन?
इस भर्ती के लिए केवल वही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने प्रारंभिक अर्हता परीक्षा, 2022 में भाग लिया था और जिनके पास आयोग द्वारा जारी वैध स्कोर कार्ड उपलब्ध है।
कंप्यूटर पाठ्यक्रम सर्टिफिकेट के साथ स्टेनोग्राफी में 25 शब्द प्रति मिनट और हिंदी टाइपिंग में 80 शब्द प्रति मिनट की न्यूनतम गति अनिवार्य है।
आवेदन के लिए न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 40 साल निर्धारित है। आरक्षित वर्ग को आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी।
चयन
क्या है चयन प्रक्रिया?
इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन मुख्य परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।
मुख्य परीक्षा में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों को प्रारंभिक परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।
चयनित उम्मीदवारों को सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग, दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, वन एवं वन्यजीव विभाग, कृषि विभाग, उत्तर प्रदेश पर्यटन निदेशालय, विद्युत सुरक्षा शासन जैसे विभागों में नियुक्ति मिलेगी।
उम्मीदवारों को पे लेवल 5 के अनुसार वेतन दिया जाएगा।
आवेदन
ऐसे करें आवेदन
इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
यहां लाइव एडवर्टाइजमेंट टैब पर क्लिक कर भर्ती से संबंधित अधिसूचना देखें।
इसके बाद आवेदन फॉर्म की लिंक पर क्लिक करें। आवेदन फॉर्म में मांगी गई शैक्षिक और व्यक्तिगत जानकारी सावधानी के साथ दर्ज करें। इसके बाद शुल्क का भुगतान कर फॉर्म सब्मिट करें।
सभी वर्ग के उम्मीदवारों को 25 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा।
उम्मीदवार 15 नवंबर तक आवेदन फॉर्म में संशोधन कर सकेंगे।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
उत्तर प्रदेश के अलग-अलग विभागों में जूनियर असिस्टेंट, जूनियर क्लर्क और अन्य के कुल 3,831 पदों पर भर्ती होने वाली हैं। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 12 सिंतबर से शुरू होगी। उम्मीदवार 3 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं।