उत्तर प्रदेश में लेखा परीक्षक के पदों पर भर्ती के लिए आज से आवेदन शुरू
उत्तर प्रदेश में लेखा परीक्षक (ऑडिटर) और सहायक लेखाकार (असिस्टेंट अकाउंटेंट) के 530 पदों पर सरकारी नौकरी के लिए आवेदन प्रक्रिया आज (11 जुलाई) से शुरू हो गई है। ये पद उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा भरे जाएंगे। इन पदों के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 1 अगस्त है। उम्मीदवार 8 अगस्त तक शुल्क भुगतान और आवेदन में संशोधन कर सकेंगे।
पदों का विवरण
UPSSSC लेखा परीक्षक के 529 पद और सहायक लेखाकार का 1 पद भरेगी। 219 पद अनारक्षित श्रेणी के लिए हैं। 111 पद अनुसूचित जाति (SC) और 10 पद अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए हैं। अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के लिए 138 पद और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लिए 52 पद हैं। स्थानीय निधि लेखा परीक्षा विभाग में लेखा परीक्षक के 138 पद और सहकारी समितियां एवं पंचायत लेखा परीक्षा निदेशालय में 391 पद भरे जाएंगे।
कौन कर सकता है आवेदन?
दोनों पदों पर आवेदन के लिए कॉमर्स से स्नातक या अकाउंटेंसी में स्नातकोत्तर डिप्लोमा और कंप्यूटर में 'ओ' लेवल डिप्लोमा कोर्स होना अनिवार्य है। जिन उम्मीदवारों ने UPSSSC PET परीक्षा 2022 में हिस्सा लिया था, केवल वही उम्मीदवार ही भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। दोनों पदों के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 साल और अधिकतम आयु 40 साल निर्धारित की गई है। आरक्षित वर्ग को आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी।
क्या है चयन प्रक्रिया?
इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा। आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को प्राथमिक परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएघा। कुल पदों के सापेक्ष 15 गुना अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा में बैठने का मौका दिया जाएगा। अगर लिखित परीक्षा एक से अधिक दिन या पालियों में होगी तो मेरिट लिस्ट बनाने के लिए नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया को अपनाया जाएगा। चयनित लेखा परीक्षकों को 29,200 से 92,300 रुपये प्रतिमाह वेतन मिलेगा।
ऐसे करें आवेदन
आवेदन के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। यहां होम पेज पर उपलब्ध 'लाइव ऐड्वर्टाइज्मेंट सेगमेंट' पर क्लिक करें। इसके बाद भर्ती अधिसूचना को ध्यान से पढ़ें और पंजीकरण कर अप्लाई लिंक पर क्लिक करें। आवेदन फॉर्म में व्यक्तिगत विवरण के साथ PET परीक्षा की पंजीकरण संख्या, जन्मतिथि, मूल निवासी प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो आदि दस्तावेज अपलोड कर सब्मिट करें। आवेदन के लिए सभी वर्ग के उम्मीदवारों को 25 रुपये शुल्क देना होगा।