Page Loader
UPTET 2019: जारी हुई परीक्षा की तिथि, जानें कब से शुरू होंगे आवेदन

UPTET 2019: जारी हुई परीक्षा की तिथि, जानें कब से शुरू होंगे आवेदन

Oct 18, 2019
05:45 pm

क्या है खबर?

उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग ने उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) की घोषणा कर दी है। अगर आप भी उत्तर प्रदेश के सरकारी प्राइमरी स्कूलों में एक शिक्षक के रुप में काम करने की इच्छा रखते हैं, तो आपको इसको परीक्षा में शामिल होना होगा। इसके लिए आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करना होगा। आइए जानें कब से शुरू होंगे आवेदन और कब होगी परीक्षा।

तिथियां

इस दिन आयोजित होगी परीक्षा

UPTET 2019 का आयोजन 22 दिसंबर, 2019 को कराया जाएगा। जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया 01 नवंबर, 2019 से शुरू हो जाएगी और आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 नवंबर, 2019 है। इसके बाद 21 जनवरी, 2020 को इसका रिजल्ट भी जारी कर दिया जाएगा। बता दें कि 08 दिसंबर, 2019 को CTET की परीक्षा और 15 दिसंबर, 2019 को CTET की परीक्षा है, इसलिए इसका आयोजन 22 दिसंबर, 2019 को हो रहा है। जिससे कि दोनों परीक्षाएं क्लैश न हो।

जानकारी

दो शिफ्ट में होगी परीक्षा

UPTET का आयोजन दो शिफ्टों में होगा। पहली शिफ्ट प्राथमिक स्तर (क्लास 1 से 5वीं तक) सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक की होगी।दूसरी शिफ्ट उच्च प्रथमिक स्तर (6वीं से 8वीं तक) दोपहर 02:30 बजे से शाम 05:00 बजे तक की होगी।

योग्यता

क्या होनी चाहिए पात्रता?

आवेदन करने से पहले आपको इसके लिए मांगी गई पात्रता को जांच लेना चाहिए। क्लास 1 से 5वीं तक के छात्रों को पढ़ाने के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ने स्नातक की डिग्री के साथ-साथ दो साल की BTC की डिग्री प्राप्त की हो। वहीं 6वीं से 8वीं तक के लिए उम्मीदवारों ने किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक के साथ-साथ B.Ed किया हो। पात्रता की अधिक जानकारी के लिए 31 अक्टूबर, 2019 को जारी होन वाले अधिसूचना पढ़ें।

आवेदन प्रक्रिया

ऐसे करें आवेदन

आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upbasiceduboard.gov.in पर जाना होगा। इसके बाद होम पेज पर इसके लिए दी गई लिंक पर क्लिक करना होगा। आवेदन करने के लिए आपको मांगे जा रहे सभी विवरण जैसे कि नाम, पता आदि दर्ज करने होंगे। इसके साथ ही आपको अपनी पासपोर्ट साइज की फोटो और सिग्नेचर को स्कैन फोटो भी अपलोड करनी होगी। उम्मीदवार को आवेदन पत्र का अक प्रिंट आउट निकाल कर रखना चाहिए।