UPSSSC PET 28 और 29 अक्टूबर को होगी, इस स्थिति में परीक्षा से वंचित होंगे छात्र
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (PET) 28 और 29 अक्टूबर को आयोजित होगी। इस परीक्षा के लिए लगभग 20 लाख युवाओं ने आवेदन किया है। परीक्षा 2 पालियों में आयोजित होगी। इसके लिए उत्तर प्रदेश के 35 जिलों में कुल 1,058 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा में शामिल हो रहे अभ्यर्थियों के लिए आयोग ने अहम दिशा-निर्देश जारी किए हैं, जिनका पालन करना अनिवार्य है। आइए प्रमुख निर्देशों के बारे में जानते हैं।
2 घंटे पहले पहुंचना होगा परीक्षा केंद्र
PET परीक्षा का आयोजन 2 पालियों में होगा। पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक होगी। परीक्षा शुरू होने के 2 घंटे से पहले से उम्मीदवारों को प्रवेश मिलना शुरू हो जाएगा। परीक्षा शुरू होने के 30 मिनट पहले प्रवेश बंद कर दिया जाएगा। ऐसे में उम्मीदवारों को तय समय पर परीक्षा केंद्र पहुंचना होगा।
OMR शीट में गलती होने पर नहीं होगा मूल्यांकन
यह परीक्षा OMR शीट पर होगी और इसमें किसी भी प्रकार की गलती होने पर मूल्यांकन नहीं किया जाएगा। अभ्यर्थियों को अनुक्रमांक, पंजीयन संख्या, परीक्षा केंद्र का कोड, परीक्षा तारीख, प्रश्नपुस्तिका क्रमांक को सावधानी पूर्वक काले या नीले बॉल प्वाइंट पेन से भरना होगा। OMR शीट पर पेंसिल का उपयोग नहीं किया जा सकेगा। शीट पर गोले को पूरा भरना जरूरी होगा और आधे भरे गोले से मूल्यांकन नहीं होगा। एक प्रश्न के लिए केवल एक ही गोला भरना होगा।
इस स्थिति में परीक्षा से वंचित होंगे छात्र
परीक्षा केंद्र में प्रवेश पत्र और फोटो पहचान पत्र के बिना प्रवेश नहीं मिलेगा। मोबाइल फोन, ईयरफोन, हेल्थ बैंड, स्मार्ट वॉच, ब्लूटूथ जैसे इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के साथ प्रवेश नहीं मिलेगा। अगर कोई अभ्यर्थी इन चीजों के साथ पकड़ा जाता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस स्थिति में उम्मीदवारों को परीक्षा से वंचित भी किया जा सकता है। उम्मीदवार अपने साथ केवल मास्क, सैनिटाइजर, पेन और पानी की बोतल लेकर जा सकेंगे।
इन 35 जिलों में होगी परीक्षा
PET परीक्षा आगरा, अलीगढ़, अयोध्या, बांदा, बदायूं, बरेली, बस्ती, आजमगढ़, देवरिया, बिजनौर, हरदोई, जालौन, झांसी, कानपुर नगर, लखीमपुर खीरी और लखनऊ में होगी। इसके अलावा मथुरा, बाराबंकी, मेरठ, मुरादाबाद, मिर्जापुर, मुजफ्फरनगर, रायबरेली, प्रयागराज, सहारनपुर और शाहजहांपुर में भी केंद्र बनाए गए हैं। सभी केंद्रों पर नकलविहीन परीक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। सड़कों पर भीड़ और अराजकता से बचने के लिए भी तैयारी की गई है। परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए कई बसों का संचालन भी किया जाएगा।
क्या है परीक्षा के लिए ड्रेस कोड?
परीक्षा में पुरुष उम्मीदवार फुल अस्तीन की शर्ट पहनकर नहीं जा सकेंगे। महिला उम्मीदवारों को खुले बाल और गहनों के साथ प्रवेश नहीं दिया जाएगा। बालों में क्लेचर या बैंड लगाने पर भी रोक होगी। महिला उम्मीदवार हाफ स्लीव/ स्लीवलेस सूट पहनकर जा सकेंगी।