UPSRTC Recruitment 2019: बस कंडक्टर के पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन
अगर आप उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (UPSRTC) ने बस कंडक्टर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। अगर आप इस भर्ती के लिए इच्छुक हैं तो आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। बस कंडक्टर भर्ती 2019 की अधिक जानकारी जैसे आवेदन तिथि, पात्रता आदि के लिए आप ये लेख पढ़ सकते हैं।
23 सितंबर से करें आवेदन
उत्तर प्रदेश बस कंडक्टर भर्ती 2019 के लिए आवेदन प्रक्रिया 23 सितंबर, 2019 से शुरू हो गई है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 29 अक्टूबर, 2019 है। बता दें कि ये भर्ती कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर होगी। इसमें भर्ती होने वालों को सहारनपुर (उत्तर प्रदेश) में नौकरी करनी होगी। उत्तर प्रदेश ने बस कंडक्टर के लिए लगभग 100 पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवारों को आवेदन की अंतिम तिथि से पहले आवेदन करना होगा।
देनी होगी इतनी आवेदन फीस
इसके लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 200 रुपये और अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन फीस देनी होगी। उम्मीदवार ऑनलाइम माध्यम से फीस दे सकते हैं।
क्या होनी चाहिए पात्रता?
किसी भी पद के लिए आवेदन करने से पहले उसके लिए मांगी गई पात्रता को जरुर जांच लें। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों ने 12वीं पास की हो। इसके साथ ही उम्मीदवार के पास ITI का सर्टिफिकेट होना चाहिए। उम्मीदवार की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चीहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट प्रदान की गई है। पात्रता के लिए नीचे दी गई लिंक से अधिसूचना पढ़ें।
कैसे करें आवेदन प्रक्रिया?
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.upsrtc.com पर जाना होगा। उसके बाद होम पेज पर इसके लिए दी गई लिंक पर क्लिक करें। अब मांगे जा रहे विवरण दर्ज करके आवेदन करें। आवेदन पत्र में आपको पासपोर्ट साइज की फोटो और सिग्नेचर की स्कैन कॉपी भी अपलोड करनी होगी। अंतिम तिथि के बाद किसी भी उम्मीदवार का आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।
यहां से करें आवेदन, प्राप्त करें अधिसूचना
UPSRTC भर्ती 2019 के लिए आवेदन करने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर भी जा सकते हैं या आप हमारे द्वारा दी गई लिंक पर क्लिक करके भी आवेदन कर सकते हैं। आधिकारिक अधिसूचना के लिए यहां क्लिक करें। आवेदन के लिए यहां क्लिक करें।
इस खबर को शेयर करें