UPSC Exam Calendar 2020: जारी हुआ कैलेंडर, जानें कब होगी कौन सी परीक्षा
अगर आप साल 2020 में संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा आयोजित परीक्षाओं में शामिल होने की सोच रहे हैं, तो आपको बता दें कि UPSC ने साल 2020 में होने वाली परीक्षा के लिए कैलेंडर जारी कर दिया है। UPSC ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर कैलेंडर जारी किया है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं। सबसे पहले इंजीनियरिंग सर्विसेज (प्रारंभिक) परीक्षा, 2020 का आयोजन किया जाएगा। आइए जानें कब होगी कौन सी परीक्षा।
05 जनवरी को होगी सबसे पहली परीक्षा
बता दें कि जारी कैलेंडर के अनुसार सबसे पहले इंजीनियरिंग सर्विसेज (प्रारंभिक) परीक्षा का आयोजिन 05 जनवरी, 2020 को किया जाएगा। जिसके लिए अधिसूचना 25 सितंबर, 2019 को जारी कर दी जाएगी। CDS परीक्षा-1 का आयोजन 02 फरवरी, 2020 को होगा। वहीं UPSC NDA & NA परीक्षा 1 का आयोजन 19 अप्रैल, 2020 को होगा और UPSC CSE परीक्षा 31 मई, 2020 को आयोजित होगी। आखिरी परीक्षा Reserved for UPSC RT/Examination की 20 दिसंबर, 2020 को होगी।
जानें कब तक होंगे आवेदन
इंजीनियरिंग सर्विसेज (प्रारंभिक) परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम 15 अक्टूबर, 2019 है। CDS परीक्षा 1 के लिए आवेदन की अंतिम 19 नवंबर, 2019 है। UPSC NDA & NA परीक्षा 1 के लिए आवेदन 28 जनवरी, 2020 तक लिए जाएंगे। इसके साथ ही देश की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा यानी UPSC CSE परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 03 मार्च, 2020 है। इसके लिए आधिकारिक अधिसूचना 12 फरवरी, 2020 को जारी कर दी जाएगी।
यहां से देखें कैलेंडर
आप और भी परीक्षाओं की तारीखों के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पूरा कैलेंडर देख सकते हैं या आप हमारे द्वारा दी गई लिंक पर क्लिक करके भी पूरा कैलेंडर देख सकते हैं। UPSC Exam Calendar 2020 देखने के लिए यहां क्लिक करें।