UPSC ने जारी किया सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम, 14,624 उम्मीदवार हुए पास
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा (CSE) और भारतीय वन सेवा (IFS) संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से परीक्षा परिणाम देख सकते हैं। परीक्षा का आयोजन 28 मई को किया गया था। अब प्रारंभिक परीक्षा में पास उम्मीदवार मुख्य परीक्षा में भाग ले सकेंगे। इस साल मुख्य परीक्षा के लिए कुल 14,624 उम्मीदवारों का चयन किया गया है।
15 सितंबर से है मुख्य परीक्षा
UPSC सिविल सेवा मुख्य परीक्षा का आयोजन 15 सितंबर से होगा। अब प्रारंभिक परीक्षा में पास उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा के लिए विस्तृत आवेदन पत्र (DAF-1) में दोबारा से आवेदन करना होगा। DAF भरने की तिथियां और महत्वपूर्ण निर्देश की जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध कराई जाएगी। उम्मीदवारों के व्यक्तिगत स्कोर कार्ड, कट-ऑफ अंक और आंसर-की जारी नहीं की गई है। इसकी जानकारी परीक्षा के अंतिम परिणाम के बाद घोषित की जाएगी।
ऐसे देखें परिणाम
परिणाम देखने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। यहां होम पेज पर उपलब्ध UPSC सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा परिणाम 2023 के लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद एक नई PDF फाइल खुलेगी। इसमें उत्तीर्ण उम्मीदवारों के रोल नंबर अंकित होंगे। वेबसाइट के अलावा उम्मीदवार टेलीग्राम ग्रुप्स पर भी परिणाम देख सकते हैं। यहां कई आधिकारिक ग्रुप्स हैं, जिनमें परिणाम के बाद उत्तीर्ण उम्मीदवारों के रोल नंबर के साथ PDF मिल जाएगा।
परिणाम के संबंध में स्पष्टीकरण के लिए यहां संपर्क करें
परीक्षा परिणाम के संबंध में किसी भी प्रश्न का समाधान या स्पष्टीकरण प्राप्त करने के लिए UPSC ने नई दिल्ली के शाहजहां रोड धौलपुर हाउस में अपने परिसर में एक सुविधा काउंटर स्थापित किया है। उम्मीदवार इस काउंटर पर व्यक्तिगत रूप से जा सकते हैं या हेल्पलाइन नंबर 011 23385271, 011 23098543 या 011 23381125 पर संपर्क कर सकते हैं। हेल्पलाइन नंबर सभी कार्यदिवसों में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक उपलब्ध रहेंगे।
इस बार कितने पदों को भरा जाएगा?
इस बार कुल 1,105 पदों को भरा जाएगा। इसमें IAS अधिकारी के 180 पद, IPS अधिकारी के 200 पद और IRS अधिकारी के 109 पद है। अन्य पद विभिन्न विभागों के लिए आरक्षितहैं। 1,105 पदों में से सामान्य वर्ग के लिए 463 पद और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लिए 110 पद हैं। 160 पद अनुसूचित जाति (SC), 79 पद अनुसूचित जनजाति (ST) , 293 पद अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित हैं।