Page Loader
UPSC: सिविल सेवा परीक्षा 2019 का रिजल्ट जारी, प्रदीप सिंह ने किया टॉप

UPSC: सिविल सेवा परीक्षा 2019 का रिजल्ट जारी, प्रदीप सिंह ने किया टॉप

Aug 04, 2020
05:31 pm

क्या है खबर?

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा (CSE) 2019 का रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देखना होगा, अन्य किसी माध्यम पर रिजल्ट उपलब्ध नहीं है। फाइनल रिजल्ट सितंबर में हुई लिखित परीक्षा और फरवरी-अगस्त के बीच हुए व्यक्तित्व परिक्षण के आधार पर जारी किया गया है। इन चयनित उम्मीदवारों को विभिन्न पदों पर भर्ती किया जाएगा। आइए जानें कैसे देखें अपना रिजल्ट।

टॉपर

प्रदीप सिंह ने किया टॉप

देश की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षाओं में एक CSE में सोनीपत के एक छोटे से गांव तेवड़ी के निवासी प्रदीप सिंह ने टॉप किया है। वे पिछली साल आंतरिक राजस्व सेवा (IRS) परीक्षा में 260 रैंक प्राप्त कर एक IRS अधिकारी बन चुके हैं, लेकिन उनका सपना IAS बनने का था। इसलिए उन्होंने यह परीक्षा दी और अपने चौथे प्रयास में टॉप किया। बात दें कि प्रदीप ने साल 2012 में BTech की डिग्री प्राप्त की थी।

लिस्ट

कुल 809 उम्मीदवारों का हुआ चयन

प्रदीप की अलावा टॉपर्स की लिस्ट कई अन्य नाम शामिल हैं। जतिन किशोर ने दूसरे, प्रतिभा वर्मा तीसरे, हिमांशु जैन चौथे, जयदेव सीएस 5वें, विशाखा यादव 6वें, गणेश कुमार बैसकर 7वें, अभिषेक सराफ के 8वें, रावी जैन के 9वें और संजीत मोहपात्रा 10वें स्थान पर हैं। लिस्ट में सामान्य वर्ग के 304 उम्मीदवारों, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के 78, अन्य पिछड़ा वर्ग के 251, अनुसूचित जाति के 129 और अनुसूचित जनजाति के 67 उम्मीदवारों का नाम शामिल है।

रिजल्ट

कैसे देखें अपना रिजल्ट?

UPSC CSE 2019 का रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं। अब होम पेज पर पर आपको सिविल सेवा परीक्षा रिजल्ट 2019 के लिए लिंक दिखाई देगा। उस पर टैप करें। अब आपके सामने एक नई विंडो खुलकर आ जाएगी। उसमें दस्तावेज के लिए दिए जा रहे लिंक पर टैप करें। अब आपका रिजल्ट आपके सामने होगा। उसे देखें और भविष्य के लिए डाउनलोड करके प्रिंट आउट निकाल लें।

जानकारी

यहां से देखें रिजल्ट

रिजल्ट देखने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा या फिर हमारे द्वारा दिए गए लिंक पर टैप कर भी रिजल्ट देख सकते हैं। लिस्ट देखने के लिए यहां टैप करें