UPPSC में मैनेजर (सिस्टम) के 1 पद के लिए 725 ने दी परीक्षा, सब फेल
देश में बेरोजगारी में लगातार इजाफा हो रहा है और अगस्त में बेरोजगारी दर बढ़कर 8.28 प्रतिशत पर पहुंच गई। बेरोजगारी दर में वृद्धि का एक कारण छात्रों के पास कौशल न होना भी है। इसका एक नमूना उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की एक भर्ती में देखने को मिला। इस भर्ती में मैनेजर (सिस्टम) के एक पद के लिए 700 से अधिक उम्मीदवारों ने परीक्षा दी, लेकिन इनमें से कोई भी परीक्षा को पास नहीं कर पाया।
UPPSC ने 2021 में तीन अलग-अलग पदों के लिए निकाली थी भर्ती
UPPSC ने कंप्यूटर ऑपरेटर, प्रोग्रामर और मैनेजर के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए नवंबर, 2021 में विज्ञापन जारी किया था। आयोग ने इस भर्ती अभियान के माध्यम से औद्योगिक विकास विभाग में कुल पांच पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था। इसमें प्रोग्रामर ग्रेड-2 का एक पद, कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड B के तीन पद और मैनेजर (सिस्टम) का एक पद शामिल था।
इंटरव्यू के लिए आयोग ने तीन उम्मीदवारों का किया था चयन
उत्तर प्रदेश में मैनेजर (सिस्टम) भर्ती की लिखित परीक्षा 25 मई को आयोजित की गई जिसमें 725 उम्मीदवार शामिल हुए। आयोग ने लिखित परीक्षा का रिजल्ट 1 अगस्त को जारी किया जिसके बाद तीन उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया। 30 अगस्त को आयोजित इंटरव्यू में तीन में से दो ही उम्मीदवार पहुंचे और दोनों उम्मीदवारों के पास अनिवार्य योग्यता न होने के कारण आयोग ने इन दोनों में से किसी का भी चयन नहीं किया।
मैनेजर (सिस्टम) के लिए योग्यता क्या मांगी गई थी?
बता दें कि मैनेजर (सिस्टम) के पद के लिए आयोग ने मान्यता प्राप्त संस्थान से कंप्यूटर अप्लीकेशन में ग्रेजुएशन पास कर चुके उम्मीदवारों से आवेदन मांगे थे। UPPSC के सचिव अलोक कुमार ने न्यूज 18 को बताया कि मैनेजर (सिस्टम) के एक पद के लिए इंटरव्यू में कोई भी उम्मीदवार योग्य नहीं मिला, जिसके चलते यह पद रिक्त रह गया। इंटरव्यू देने वाले दोनों ही उम्मीदवारों पर ग्रेजुएशन डिग्री नहीं थी।
न्यूजबाइट्स प्लस
UPPSC ने चिकित्सा विभाग के राजकीय मेडिकल कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर एनाटॉमी और एपीडेमोलॉजिस्ट-कम-असिस्टेंट प्रोफेसर के एक-एक पद का परिणाम घोषित कर दिया है। आयोग की वेबसाइट पर जारी की गई सूचना के अनुसार, एपीडेमोलॉजिस्ट-कम-असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर चंद्र मौलि मिश्रा का चयन हुआ है, वहीं असिस्टेंट प्रोफेसर एनाटॉमी के पद पर अमृता निधि का चयन किया गया है।