
UPPCL Recruitment 2019: 4,000 से अधिक पदों पर निकली भर्ती, जानें विवरण
क्या है खबर?
जो उम्मीवार उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (UPPCL) भर्ती देख रहे हैं, उनके लिए एक खुशखबरी है।
UPPCL ने टेक्नीशियन (लाइन) के पदों पर बंपर भर्तियां निकाली हैं।
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार UPPCL की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। अन्य किसी माध्यम से किया गया आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।
UPPCL भर्ती 2019 से जुड़ी अधिक जानकारी जैसे पात्रता, आवेदन आदि आप इस लेख से पढ़ सकते हैं।
आइए जानें।
तिथियां
30 अप्रैल तक करें आवेदन
UPPCL टेक्नीशियन भर्ती 2019 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल, 2019 है।
उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए शुल्क का भी भुगतान करना होगा। ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भुगतान 02 अप्रैल, 2019 से 01 मई, 2019 तक किया जाएगा।
भर्ती के लिए एक लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी। ऑनलाइन लिखित परीक्षा संभावित मई, 2019 के दूसरे सप्ताह में आयोजित की जाएगी।
टेक्नीशियन के लिए कुल 4,102 पदों पर भर्ती निकली है।
जानकारी
क्या है आवेदन शुल्क
सामान्य/अन्य पिछड़ा वर्ग और अन्य राज्यों के उम्मीदवारों को 1,000 रुपये, उत्तर प्रदेश के मूल निवासी वाले अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों को 700 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा। शुल्क का भुगतान क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड आदि से कर सकते हैं।
पात्रता
क्या है योग्यता
उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से विज्ञान विषय के साथ 10वीं की परीक्षा पास की हो।
साथ ही वायरमैन/इलेक्ट्रीशियन/लाइनमैन/इलेक्ट्रिकल ट्रेड में ITI प्रमाण पत्र होना चाहिए।
इसके अलावा उम्मीदवारों को कम्प्यूटर पर कार्य करना आना चाहिए।
उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी गई है।
हर तरह के आरक्षण का लाभ सिर्फ उत्तर प्रदेश के मूल निवासी को ही मिलेगा।
चयन प्रक्रिया
क्या है चयन प्रक्रिया
चयन के लिए सबसे पहले कम्प्यूटर आधारित लिखित परीक्षा (CBT)देनी होगी।
उसके बाद उम्मीदवारों का स्किल टेस्ट होगा और अंत में प्रमाण पत्रों की जांच होगी।
लिखित परीक्षा में कम्प्यूटर ज्ञान से संबंधित 50 नंबर के 50 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे।
दूसरे चरण की लिखित परीक्षा में सामान्य अध्ययन और तार्किक ज्ञान, सामान्य हिन्दी, सामान्य अंग्रेजी और तकनीकी विषयक ज्ञान से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे।
मेरिट लिस्ट के आधार पर शॉर्टलिस्टेड उम्मीदवारों को स्किल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा।
आवेदन प्रक्रिया
कैसे करें आवेदन
उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.uppcl.org पर जाना होगा।
होमपेज पर इसके लिए दी गई लिंक पर क्लिक करना होगा। अब आपके सामने एक नई विडों खुलकर आ जाएगी।
अब मांगे जा रहे विवरण जैसे नाम, पता आदि दर्ज करें।
ऑनलाइन आवेदन करते समय फोटोग्राफ और अन्य मांगे गए दस्तावेजों की स्कैन कॉपियों को निर्धारित साइज में ही अपलोड करें।
आवेदन पत्र को सबमिट करने से पहले दर्ज की गई सभी जानकारियों को जांच लें।
जानकारी
आधिकारिक अधिसूचना यहां से प्राप्त करें
उम्मीदवार भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए अधिसूचना पढ़ सकते हैं। आधिकारिक अधिसूचना पढ़ने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं या आप हमारे द्वारा दी गई लिंक पर क्लिक करके भी देख सकते हैं। आधिकारिक अधिसूचना के लिए यहां क्लिक करें।