उत्तर प्रदेश: असिस्टेंट प्रोफेसर के 917 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ी
उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग (UPHESC) ने असिस्टेंट प्रोफेसर के 917 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ा दी है। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख पहले 7 अगस्त थी, लेकिन आयोग ने अब आवेदन की आखिरी तारीख 23 अगस्त कर दी है। ऐसे उम्मीदवार जिन्होंने इस भर्ती के लिए अब तक आवेदन नहीं किया है, वे UPHESC की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
किस विषय के लिए कितने पदों पर भर्ती होगी?
हिंदी: 147 बीएड: 75 केमिस्ट्री: 70 अंग्रेजी: 62 अर्थशास्त्र: 60 इतिहास: 25 उद्यान विज्ञान: 3 उर्दू: 8 एशियन कल्चर: 1 कृषि-अर्थशास्त्र: 3 गणित: 24 गृह विज्ञान: 10 चित्रकला: 9 दर्शनशास्त्र: 10 पशुपालन-दुग्ध विज्ञान: 5 प्राचीन इतिहास: 19 प्राणि विज्ञान: 33 भूगोल: 47 भौतिक विज्ञान: 40 मनोविज्ञान: 17 मानव शास्त्र: 4 राजनीति विज्ञान: 44 वनस्पति विज्ञान: 48 वाणिज्य: 49 विधि:8 शारीरिक शिक्षा: 13 शिक्षा शास्त्र: 25 संगीत-गायन: 10 संगीत-तबला: 3 संगीत-सितार: 4 संस्कृत: 43 सांख्यिकी: 2 सैन्य विज्ञान: 21 समाजशास्त्र: 42
शैक्षणिक योग्यता क्या होनी चाहिए?
शैक्षणिक योग्यता: इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में 55 प्रतिशत अंक के साथ पोस्ट ग्रेजएशन पास होना अनिवार्य है। इसके साथ ही विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (NET) या राज्य पात्रता परीक्षा (SET) पास होना अनिवार्य है। आयु सीमा: इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 62 वर्ष निर्धारित की गई है। हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को छूट दी जाएगी।
चयन प्रक्रिया क्या होगी?
UPHESC में इन पदों पर उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। लिखित परीक्षा 200 अंक की होगी और इसमें वैकल्पिक प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे। इसके बाद लिखित परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा जो कि 30 अंक का होगा। बता दें कि दोनों परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट बनेगी जिसके बाद उन्हें नियुक्ति पत्र सौंपे जाएंगे।
आवेदन शुल्क कितना जमा करना होगा?
UPHESC के नोटिफिकेशन के अनुसार, इस भर्ती के लिए होने वाली परीक्षा में शामिल होने के लिए सामान्य वर्ग, अर्थित रूप से कमजोर वर्ग और अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 2,000 रुपये जमा करने होंगे। वहीं, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान में कुछ छूट दी गई है। इन वर्गों के उम्मीदवारों को 1,000 रुपये का शुल्क जमा करना होगा।
आवेदन कैसे करें?
आवेदन करने के लिए UPHESC की वेबसाइट www.uphesc.org पर जाएं। इसके बाद होमपेज पर जाकर इस भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करें। अब अपना रजिस्ट्रेशन करें, जिसके बाद पंजीकरण संख्या और पासवर्ड आपके मोबाइल फोन पर मैसेज के माध्यम से आ जाएगा। इसके बाद आवेदन फॉर्म भरें और मांगे गए सभी दस्तावेज स्कैन कर अपलोड करें। अब आवेदन शुल्क का भुगतान कर सबमिट पर क्लिक करें। भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।