
2020 में होने वाली इन लोकप्रिय प्रवेश परीक्षाओं के माध्यम से इंजीनियरिंग में लें प्रवेश
क्या है खबर?
आज के समय में सभी ऐसा करियर विकल्प चुनना चाहते हैं, जिसमें वे अच्छा भविष्य बना सकें। वहीं भारत में 12वीं साइंस (फिजिक्स, केमिस्ट्री और गणित) से करने वाले छात्रों के बीच इंजीनियरिंग एक लोकप्रिय विकल्प है।
12वीं बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी, 2020 से शुरू होने वाली हैं और इसके बाद विभिन्न प्रेवश परीक्षाओं के माध्यम से छात्र नए पाठ्यक्रम में प्रवेश ले सकते हैं।
यहां से 2020 में आयोजित होने वाली लोकप्रिय इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा के बारे में पढ़ें।
#1
JEE के लिए कर सकते हैं आवेदन
इंजीनियरिंग के इच्छुक छात्रों के बीच ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE) लोकप्रिय परीक्षा है। इसमें दो चरण JEE मेन और एडवांस्ड शामिल हैं। JEE मेन को पास करने के बाद उम्मीदवारों को एडवांस्ड देना होता है।
नेशनल टेस्ट एजेंसी (NTA) द्वारा JEE मेन का आयोजन साल में दो बार (जनवरी और अप्रैल) होता है।
जनवरी सेशन की परीक्षाएं चल रही हैं। अप्रैल के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रकिया 07 फरवरी से 07 मार्च, 2020 तक और परीक्षा 03-09 अप्रैल, 2020 तक होगी।
#2
BITSAT के माध्यम से लें प्रवेश
बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस (BITS) पिलानी द्वारा साल में एक बार बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस एडमिशन टेस्ट (BITSAT) का आयोजन किया जाता है।
BITSAT के माध्यम से इसके पिलानी, गोवा और हैदराबाद के परिसरों में विभिन्न इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश दिया जाता है।
बता दें कि BITSAT 2020 का आयोजन मई, 2020 के तीसरे सप्ताह में किया जा सकता है। जिसके लिए जनवरी-अप्रैल, 2020 तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं।
#3
VITEEE 2020 भी है काफी लोकप्रिय परीक्षा
वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (VIT) यूनिवर्सिटी द्वारा VIT इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा (VITEEE) का आयोजन इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए किया जाता है।
VITEEE 2020 के लिए आवेदन प्रक्रिया अभी चल रही है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 29 फरवरी, 2020 है। वहीं परीक्षा का आयोजन 13-19 अप्रैल, 2020 तक किया जाएगा।
आवेदन करने के लिए आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट vit.ac.in पर जाना होगा या आप ऑफलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
अन्य परीक्षाएं
इन प्रेवश परीक्षाओं के माध्यम से भी ले सकते हैं प्रवेश
आप SRM इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी द्वारा आयोजित SRMJEEE 2020 में शामिल हो सकते हैं। इसके लिए 30 मार्च, 2020 कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और परीक्षा का आयोजन 12-20 अप्रैल, 2020 के बीच किया जा सकता है।
वहीं आप लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी नेशनल एंट्रेंस एंड स्कॉलरशिप टेस्ट (LPU NEST 2020) भी दे सकते हैं। इसके फेज 2 के लिए आवेदन पत्र मई, 2020 के पहले सप्ताह में जारी होंगे और आखिरी सप्ताह में परीक्षा का आयोजन होगा।