
UP: अक्टूबर मेें शुरू होगी सबसे बड़ी शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया
क्या है खबर?
शिक्षक बनान बहुत गर्व की बात होती है। कहीं न कहीं एक शिक्षक के जरिए किसी भी देश का विकास होता है, क्योंकि वही देश के बच्चों को शिक्षत करते हैं।
अगर आप भी एक शिक्षक बनना चाहते हैं, तो आपके लिए एक खुशखबरी है।
जी हां बहुत जल्द ही एक बड़े स्तर पर शिक्षकों की भर्ती होने वाली है। ये अभी तक की शिक्षकों की होने वाली सबसे बड़ी भर्तियों में से एक है।
आइए जानें पूरी खबर।
भर्ती
अक्टूबर में होगी भर्ती
HT की एक खबर के अनुसार उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड (UPSESSB) के द्वारा उत्तर प्रदेश में 4,329 सरकारी सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में रिक्त पड़े पदों पर प्रशिक्षित स्नातक शिक्षकों (TGT) और पोस्ट ग्रेजुएट शिक्षकों (PGT) की भर्ती होने वाली है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अधिकारियों का कहाना है कि इस भर्ती की प्रक्रिया इस साल अक्टूबर से शुरू हो जाएगी।
रिजल्ट
सितंबर 2021 रिजल्ट जारी करने की है योजना
राज्य के शिक्षा विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि बोर्ड ने इस मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट के सामने एक प्रस्तावित भर्ती कार्यक्रम पेश किया है।
कार्यक्रम के अनुसार बोर्ड की योजना है कि पिछले चार दशकों में होने वाली सबसे बड़ी शिक्षक भर्ती का रिजल्ट सितंबर, 2020 के बाद घोषित कर दिया जाए और चयनित उम्मीदवारों का एक पैनल संबंधित जिला निरीक्षकों (DIOS) को अक्टूबर, 2021 तक भेज दिया जाए।
लिखित परीक्षा
मई में होगी लिखित परीक्षा
UPSESSB ने पहले से ही रिक्त पदों के लिए ऑनलाइन डेटा एकत्र कर लिया है।
साथ ही शिक्षकों के वास्तविक रिक्त पदों को सत्यापित करने और अंतिम रूप देने की प्रक्रिया चल रही है।
HT के अनुासर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी करने के बाद 30 नवंबर, 2019 तक एक महीने के लिए ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जाएंगे।
भर्ती के लिए लिखित परीक्षा मई, 2020 में आयोजित की जाएगी।