
जारी हुआ UP पॉलिटेक्निक काउंसलिंग का पूरा शेड्यूल, 27 जून से शुरू होगी काउंसलिंग
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश के पॉलिटेक्निक संस्थानों में प्रवेश के लिए 27 जून, 2019 से ऑनलाइन काउंसलिंग शुरू कर दी जाएगी।
गुरुवार को यानी 20 जून, 2019 को संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद ने काउंसलिंग का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है।
जारी शेड्यूल के अनुसार दो लाख से ज्यादा सीटों पर प्रवेश के लिए काउंसलिंग आयोजित की जाएगी, जो पूरे तीन राउंड में होगी।
आइए जानें क्या है पूरा शेड्यूल।
तिथियां
27 जून से होगी पहले राउंड की काउंसलिंग
पहले राउंड की काउंसलिंग में छात्रों 27 से 30 जून, 2019 तक आधिकारिक वेबसाइट www.jeecup.nic.in के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करना होगा और फीस जमा करनी होगी। जिसके कि वे अपनी चॉइस भर पाएंगे।
चॉइस लॉक करने के लिए छात्रों के पास 29 जून से 1 जुलाई, 2019 तक का संय है।
पहला सीट अलॉटमेंट 02 जुलाई , 2019 को जारी कर दिया जाएगा।
छात्रों को 03 से 09 जुलाई के बीच अलॉट किए गए कॉलेज में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन कराना होगा।
फीस
देनी होगी इतिनी फीस
संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद के सचिव एसके वैश्य ने बताया कि काउंसलिंग के लिए सभी वर्ग के अभ्यर्थियों को रजिस्ट्रेशन फीस के तौर पर 250 रुपये जमा करने होंगे।
वहीं सीट कंफर्म करने के लिए छात्रों को 3,000 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा। जब छात्र चॉइस लॉक कर देंगे, उसके बाद सीट अलॉटमेंट होगा।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पॉलिटेक्निक संस्थानों में 2,02,552 सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा।
पूरा शेड्यूल
ये है पूरा शेड्यूल
बता दें कि सेकंड राउंड की काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन, रजिस्ट्रेशन फीस, चॉइस फिलिंग, लॉकिंग 10 से 11 जुलाई, 2019े के बीच होगा। वहीं सीट अलॉटमेंट 12 जुलाई, 2019 को होगा।
इसके बाद तीसरी राउंड की काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन, रजिस्ट्रेशन फीस, चॉइस फिलिंग, लॉकिंग आदि 17 जुलाई, 2019 से 18 जुलाई, 2019 के बीच होगा। वहीं सीट अलॉटमेंट 19 जुलाई, 2019 को होगा।