UP Police Recruitment: जेल वार्डर सहित 5,805 पदों पर भर्ती के लिए यहां से करें आवेदन
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एंव प्रोन्नति बोर्ड (UP PRPB) ने जेल वार्डर पुरूष और महिला, फायरमैन सहित अन्य पदों पर भर्तियां निकाली है। UP पुलिस के लिए आवेदन करने से पहले उसके लिए मांगी गई पात्रता को एक बार अच्छे से जांच लें, उसके बाद ही आवेदन करें। उम्मीदवार UP पुलिस भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। भर्ती से जुड़ी अन्य जानकारी जैसे पात्रता, आयु सीमा, आवेदन तिथि आदि यहां से पढ़ें।
18 जनवरी से शुरू हुए आवेदन
आपको बता दें कि आप इसके लिए 18 जनवरी, 2019 से आवेदन कर सकते हैं और आवेदन करने की अंतिम तिथि 09 फरवरी, 2019 है। चालान द्वारा आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 11 फरवरी, 2019 है। UP पुलिस में कुल 5805 पदों पर भर्तियां निकली हैं, जिसमें घुड़सवार के लिए 102 पदों पर, फायरमैन के लिए 2065 पदों पर और जेल वार्डर पुरूष के लिए 3012 और महिलाओं के लिए 626 पदों पर भर्तियां होनी हैं।
आवेदन करने के लिए क्या है पात्रता
जिन उम्मीदवारों ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं या समकक्ष परीक्षा पास की हो, वो इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही आवेदन करने वाले पुरुष उम्मीदवारों की आयु 18 से 22 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
महिलाओं के लिए तय किए गए हैं ये शारीरिक मानक
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जेल वार्डर के लिए आवेदन करने वाली महिला उम्मीदवारों की आयु 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए। वहीं शारीरिक मानक की बात करें तो इसके लिए सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्गों और अनूसूचित जातियों की महिलाओं की लंबाई 152 सेमी और अनूसूचित जनजातियों के महिलाओं की लंबाई 147 सेमी होनी चाहिए और उनका न्यूनतम वजन 40 किलोग्राम होना चाहिए।
पुरूष उम्मीदवारों के लिए क्या है शारीरिक मानक
सभी पदों के सामान्य/अन्य पिछडा़ वर्गों और अनूसूचित जातियों के पुरूष उम्मीदवारों की लंबाई 168 सेमी और अनूसूचित जनजातियों के उम्मीदवारों की लंबाई 160 सेमी होनी चाहिए। वहीं सभी पदों के सामान्य/अन्य पिछडा़ वर्गों और अनूसूचित जातियों के पुरूष उम्मीदवारों के लिए सीना 79 सेमी बिना फुलाए और कम से कम 84 सेमी फुलाने पर होना चाहिए। अनूसूचित जनजातियों के उम्मीदवारों के लिए सीना 77 सेमी बिना फुलाए और कम से कम 82 सेमी फुलाकर होना चाहिए।
क्या है चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों को चयन के लिए लिखित परीक्षा, दस्तावेज़ों की संवीक्षा एंव शारीरिक मानक परीक्षण और शारीरिक दक्षता परीक्षण से होकर गुजरना होगा। इन चरणों को पास करने के बाद ही भर्ती हो पाएगी। उम्मीदवारों की लिखित परीक्षा 300 नंबर की वस्तुनिष्ठ प्रकार की होगी। सभी पदों के पुरूष उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षण में 4.8 किलोमीटर की दौड़ 25 मिनट में पूरी करनी होगी। जेल वार्डर की महिला उम्मीदवारों को 2.4 किलोमीटर की दौड़ 14 मिनट में पूरी करनी होगी।
कैसे करें आवेदन
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाएं और भर्ती के लिए दी गई लिंक पर क्लिक करें। अब मांगे गए विवरणों को दर्ज करें और आवेदन करें। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भी भुगतान करना होगा। उम्मीदवारों को Rs. 400 का शुल्क भुगतान करना होगा। उम्मीदवार क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड/इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से या ऑफलाइन चालान द्वारा शुल्क का भुगतान कर सकते हैं।
आधिकारिक अधिसूचना यहां से लें
उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से अधिसूचना प्राप्त कर सकते हैं या वे यहां दी गई लिंक से भी अधिसूचना देख सकते हैं। नवीनतम नोटिस के लिए यहां क्लिक करें। जेल वार्डर और घुड़सवार की अधिसूचना के लिए यहां क्लिक करें। फायरमैन के लिए यहां क्लिक करें।