
उत्तर प्रदेश पुलिस में कॉन्सटेबल के 534 पदों के लिए निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश में पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है।
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB) ने उत्तर प्रदेश पुलिस में खेल कोटा के तहत कॉन्सटेबल के 534 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है।
इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 अक्टूबर से लेकर 31 अक्टूबर तक चलेगी।
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार UPPBPB की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
पद
किन-किन खेल के खिलाड़ियों के लिए कितने पद हैं?
पुरूष- 335 पद
वाटर-स्पोर्टस (42), वालीबाल, कबड्डी, भारोत्तोलन और जूडो (10-10), बास्केटबाल (13), हैण्डबाल, जिम्नास्टिक और तीरदांजी (12), फुटबाल (20), टेबिल टेनिस (4), बैडमिंटन (6), कासकण्ट्री (8), बुशू (9), बाक्सिंग (11), एथलेटिक्स (57), तैराकी (21), ताईक्वांडो (8), शूटिंग (14), साइक्लिंग (6) और कुश्ती (20)
महिला- 199 पद
जूडो, तीरदांजी, वालीबाल, बास्केटबाल और कबड्डी (10-10), टेबिल टेनिस (2), बैडमिंटन और साइक्लिंग (4), कासकण्ट्री (6), हॉकी (12), शूटिंग, ताईक्वांडो, बाक्सिंग और भारोत्तोलन (8-8), बुशू (6), एथलेटिक्स (46), तैराकी (19) और कुश्ती (18)
योग्यता
शैक्षणिक योग्यता क्या होनी चाहिए?
आपको ये पहले ही बताया जा चुका है कि ये भर्तियां खेल कोटा के तहत होंगी यानी खेल में अच्छा प्रदर्शन करने वाले और राज्य या देश स्तर पर किसी खेल विशेष में जीतने वाले उम्मीदवार के लिए खासतौर पर ये रिक्तियां निकली हैं।
UPPBPB के नोटिफिकेशन के अनुसार, इन पदों के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12 पास होना आवश्यक है।
चयन
चयन प्रक्रिया क्या होगी?
उत्तर प्रदेश पुलिस में केवल खिलाड़ियों की खेल विषयक दक्षता और प्रमाणपत्रों के मूल्यांकन के आधार पर चयन किया जाएगा।
योग्यता के रूप में उम्मीदवारों को नीचे बताए गए खेलों में से किसी एक खेल में भाग लेने का प्रमाण पत्र देना होगा-
नेशनल खेल
नेशनल चैंपियनशिप (जूनियर या सीनियर)
फेडरेशन कप नेशनल (जूनियर या सीनियर)
अखिल भारतीय अंतर राज्यीय चैंपियनशिप (सीनियर)
अखिल भारतीय अंत विश्वविद्यालय टूर्नामेंट
विश्व स्कूल खेल (अंडर-19)
राष्ट्रीय विद्यालय खेल (अंडर-19)
अखिल भारतीय पुलिस खेल प्रतियोगिता
आयु
आयु क्या होनी चाहिए और आवेदन शुल्क कितना जमा करना होगा?
आयु: UPPBPB के अनुसार, उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 22 वर्ष होनी चाहिए। बता दें कि उम्मीदवार की आयु की गणना 1 जुलाई, 2022 के आधार पर की जाएगी।
आवेदन शुल्क: कॉन्सटेबल के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को 400 रुपये शुल्क देना होगा। आवेदन शुल्क भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की तय शाखा के माध्यम से लेखा शीर्षक 007060800140000 पर जमा किया जाएगा।
आवेदन
आवेदन कैसे करें?
इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार को वेबसाइट www.uppbpb.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
इसके बाद भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करके आवेदन प्रक्रिया शुरू करें।
बता दें कि यहां उम्मीदवारों को पहले पंजीकरण करना होगा।
इसके बाद पंजीकृत विवरणों के माध्यम से लॉगिन करें और आवेदन के लिए मांगी गई सभी जानकारियां सबमिट करें।
अंत में आवेदन शुल्क जमा कर दें।
भर्ती के बारे में अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार UPPBPB का अधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।