उत्तर प्रदेश: NHM ने लैब तकनीशियन भर्ती परीक्षा के नतीजे किए जारी, ऐसे करें डाउनलोड
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (UP NHM) की ओर से लैब तकनीशियन, वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक (STS), वरिष्ठ क्षय रोग प्रयोगशाला पर्यवेक्षक (STLS) और अन्य पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की गई परीक्षा के नतीजे जारी हो गए हैं।
बता दें कि इन पदों के लिए मार्च, 2022 में परीक्षा का आयोजन किया गया था।
जो उम्मीदवार उत्तर प्रदेश में आयोजित इस परीक्षा में शामिल हुए थे वे अब UPP NHM की वेबसाइट पर जाकर अपने नतीजे देख सकते हैं।
UP NHM
UP NHM की इस भर्ती के लिए दिसंबर, 2021 में शुरू हुई थी आवेदन प्रक्रिया
UP NHM की तरफ से इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 18 दिसंबर, 2021 से लेकर 7 जनवरी, 2022 तक चली थी।
इसके बाद उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों में इस कंप्यूटर आधारित परीक्षा का आयोजन 13 मार्च को हुआ था।
इसके बाद 23 सितंबर को इस परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए गए।
अब इस परीक्षा में पास उम्मीदवारों को जल्द ही दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा जिसके बाद चयनित उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र सौंप दिए जाएंगे।
भर्ती
किस पद पर कितनी भर्ती होंगी?
UP NHM की भर्ती के तहत कुल 2,980 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया था।
इसमें लैब तकनीशियन के 2,080 पद जबकि LT IRL या C&DST के 5 पद, LT+ CBNAAT LT के 171 पद, सीनियर LT EQA के 48 पद, लैब तकनीशियन (UCHC & UPHC) के 181 पद, वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक के 293 पद और STLS के 202 पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन किया गया था।
दस्तावेज सत्यापन
पहले चरण की परीक्षा पास कर चुके उम्मीदवारों के दस्तावेज का होगा सत्यापन
बता दें कि UP NHM की तरफ से कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) में पास होने वाले उम्मीदवारों के लिए दस्तावेज सत्यापन राउंड का आयोजन किया जाएगा।
इसके लिए UP NHM अलग से नोटिस जारी करेगा।
ऐसे में उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें।
दस्तावेज सत्यापन की तारीख को उम्मीदवारों को बताई गई जगह पर अपने सारे ओरिजनल दस्तावेज के साथ पहुंचना होगा।
नतीजे
ऐसे डाउनलोड करें नतीजे
नतीजे देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.upnrhm.gov.in पर जाएं।
इसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर दिख रहे 'Updates' सेक्शन पर जाएं।
अब 'UP NHM Lab Technician & Other 2900 Post Result 2022' लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद आपके सामने नतीजे देखने का ऑप्शन सामने आएगा।
अब इसमें अपने रोल नंबर और जन्म तिथि की मदद से सर्च करके रिजल्ट देखें।
इसके बाद उम्मीदवार चाहें तो रिजल्ट का प्रिंट लेकर रख सकते हैं।