उत्तर प्रदेश: बोर्ड ने रखा प्रस्ताव, परीक्षा के लिए तय की जाए छात्रों की आयु सीमा
अगर आप उत्तर प्रदेश बोर्ड द्वारा आयोजित बोर्ड परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, तो आपको बता दें कि बोर्ड परीक्षा के लिए छात्रों की आयु सीमा को तय करने का प्रस्ताव रखा गया है। जी हां, बोर्ड ने सरकार के सामने एक प्रस्ताव रखा है जिसके तहत 10वीं की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों की न्यूनतम और अधिकतम आयु सीमा निर्धारित की गई है। आइए जानें अब किस उम्र के छात्र दे पाएंगे परीक्षा।
तय की गई ये आयु सीमा
बोर्ड ने अपने प्रस्ताव में 10वीं बोर्ड परीक्षा में शामिल होने के लिए छात्रों की न्यूनतम आयु 14 वर्ष और अधिकतम आयु 18 वर्ष निर्धारित की है। बता दें कि अगर सरकार बोर्ड के इस प्रस्ताव को पास करती है, तो नए सत्र से बोर्ड इस नियम को लागू कर देगा। इसके बाद 14 साल से कम और 18 साल से अधिक के छात्र 10वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल नहीं हो पाएंगे।
क्या है इसका उद्देश्य?
अभी तक उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा में शामिल होने के लिए कोई भी आयु सीमा नहीं है। जिस कारण अधिक आयु वाले छात्र बोर्ड में शामिल होते हैं और आसानी से परीक्षा को पास करके अच्छा स्कोर कर लेते हैं। इस बात को लेकर काफी समय से बोर्ड को शिकायतें आ रही थीं, इसलिए बोर्ड ने सरकार को 10वीं की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों की आयु सीमा को तय करने का प्रस्ताव भेजा है।
दिसंबर में हो सकती है प्रैक्टिकल परीक्षा
खबरों के अनुसार प्रैक्टिकल परीक्षा दिसंबर के दूसरे सप्ताह में शुरू हो सकती हैं और प्रैक्टिकल परीक्षाओं के लिए परीक्षा पैटर्न में भी बदलाव किए गए हैं। अब विभिन्न विषयों के लिए परीक्षा के लिए चार घंटे की जगह दो घटें समय दिया जाएगा।
बोर्ड ने जारी किए सैंपल पेपर
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए सैंपल पेपर जारी कर दिए हैं। इस साल बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर सैंपल पेपर डाउनलोड करके अपनी तैयारी को और भी अच्छा कर सकते हैं। सैंपल पेपर में दिए गए परीक्षा पैटर्न के अनुसार ही छात्रों से परीक्षा में प्रश्न पूछे जाएंगे। इसलिए छात्रों को सैंपल पेपर को हल करने की सलाह दी जाती है।