UP Board Exam 2020: योगी सरकार ने जारी किया कैेलेंडर, जानें कब होगी बोर्ड परीक्षा
अभी तो समर वेकेशन खत्म ही हुआ था कि उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने शैक्षणिक कैलेंडर जारी कर छात्रों को आगामी बोर्ड परीक्षाओं के बारे में जानकारी दे दी है। जारी कैलेंडर के अनुसार शैक्षिक सत्र 2019-2020 की UP बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 08 फरवरी, 2020 से होंगी। 10वीं की परीक्षाएं 12 दिनों में और 12वीं की परीक्षाएं 15 दिनों में संपन्न कराईं जाएंगी। आइए जानें कब जारी होगा रिजल्ट।
इस दिन जारी होगा रिजल्ट
इतना ही नहीं राज्य सरकार ने यह भी तय कर दिया है कि किस महीने में शिक्षकों को कितना सिलेबस पूरा कराना होगा। इसके साथ ही दोनों परीक्षाओं का रिजल्ट भी 20 अप्रैल, 2020 से 25 अप्रैल, 2020 के मध्य घोषित कर दिए जाएगा। सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में डिप्टी CM व शिक्षा मंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने बताया कि 9वीं से 12वीं तक की मुख्य विषयों के सिलेबस का मासिक (Monthly) शैक्षिक पंचांग तैयार करा लिया गया है।
जारी किया टाइम टेबल
इस पूरे शेड्यूल को माध्यमिक शिक्षा परिषद की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। जिला विद्यालय निरीक्षक समय-समय पर यह देखेंगे कि मासिक शैक्षिक पंचांग का पालन किया जा रहा है या नहीं। आधिकारिक वेबसाइट पर शैक्षिक वार्षिक परीक्षाओं का टाइम टेबल भी अपलोड कर दिया गया है। जिसके अनुसार 10वीं की परीक्षाएं 03 मार्च, 2020 और 12वीं की परीक्षाएं 06 मार्च, 2020 को समाप्त हो जाएंगी।
10 दिनों में होगा मूल्यांकन
पिछले साल UP बोर्ड की परीक्षाएं 07 फरवरी, 2019 से प्रारंभ हो गईं थीं। इस बार परीक्षाएं थोड़ी देर से प्रांरभ हुईं थीं। डिप्टी CM ने कहा कि 15 मार्च, 2020 से 25 मार्च, 2020 के बीच मूल्यांकन का काम किया जाएगा। इस साल मूल्यांकन का काम 15 दिनों के बजाय 10 दिनों में पूरा किया जाएगा। हाईकोर्ट के आदेश के अनुसार 2020 में पास होने वाले छात्रों का प्रमाणपत्र हिंदी व अंग्रेजी में प्रिंट कराया जाएगा।
यहां से देखें पूरा टाइम टेबल
छात्र अपनी परीक्षा का टाइम टेबल आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं या वे हमारे द्वारा दी गई लिंक पर क्लिक करके भी टाइम टेबल देख सकते हैं। टाइम टेबल के लिए यहां क्लिक करें। मासिक शैक्षिक पंचाग के लिए यहां क्लिक करें।