उत्तराखंड: महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के 800 से अधिक पदों पर भर्ती शुरू, ऐसे करें आवेदन
क्या है खबर?
उत्तराखंड में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है।
उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड (UKMSSB) ने चिकित्सा स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग में महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है।
नोटिफिकेशन के अनुसार, इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 24 मार्च से शुरू होगी और आवेदन की अंतिम तिथि 13 अप्रैल है।
इच्छुक उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
भर्ती
किस वर्ग के कितने पदों पर होगी भर्ती?
UKMSSB की तरफ से जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार, कुल 824 महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की भर्ती की जाएगी। रिक्तियों की संख्या किसी भी समय घट या बढ़ सकती है।
उम्मीदवार नीचे दी गई तालिका में श्रेणी अनुसार रिक्त पदों की संख्या देख सकते हैं-
सामान्य वर्ग- 533 पद
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS)- 55 पद
अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC)- 55 पद
अनुसूचित जाति (SC)- 133 पद
अनुसूचित जनजाति (ST)- 48 पद
योग्यता
महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के पद पर आवेदन करने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए?
योग्यता: महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के पद पर आवेदन करने वाली अभ्यर्थियों की शैक्षिक योग्यता भारतीय नर्सिंग परिषद, नई दिल्ली की निर्धारित शैक्षणिक योग्यता के अनुरूप होनी चाहिए। इसके साथ ही अभ्यर्थी के पास छह माह का प्रसव प्रशिक्षण और उत्तराखंड नर्सेज एंड मिडवाइव्स काउंसिल का पंजीकरण प्रमाण पत्र होना चाहिए।
आयु सीमा: आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 42 साल निर्धारित की गई है। अभ्यर्थियों से किसी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा।
जानकारी
चयन प्रक्रिया क्या होगी और वेतन कितना मिलेगा?
बता दें कि उत्तराखंड में महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के पद पर चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा और चयनित अभ्यर्थियों को 5,200-20,200 रुपये ग्रेड पे 2,000 (लेवल-3) के अनुसार वेतन मिलेगा।
आवेदन
आवेदन कैसे करेँ?
आवेदन करने के लिए सबसे पहले बोर्ड की वेबसाइट www.ukmssb.org पर जाएं।
अब 'Recent Updates' सेक्शन में जाकर भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर के साथ खुद को पंजीकृत करें।
अब स्क्रीन पर आवेदन पत्र प्रदर्शित होगा, जिसमें मांगी गई जानकारी दर्ज करें।
अंत में स्कैन की गई तस्वीर और हस्ताक्षर अटैच कर आवेदन पत्र जमा करें।
भर्ती के बारे में अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।