 
                                                                            UGC Recruitment 2019: दो लाख से भी अधिक सैलरी वाले पद के लिए करें आवेदन
क्या है खबर?
अगर आप भी ऐसी नौकरी करना चाहते हैं, जिसमें आपको अच्छा वेतन मिले तो आपके लिए ये खबर पढ़ना बहुत जरूरी है। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने उप सचिव और शिक्षा अधिकारी पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार UGC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर भर्ती होकर आप दो लाख रुपये तक कमा सकते हैं। भर्ती की अधिक जानकारी के लिए पूरा लेख पढ़ें।
तिथियां
05 अप्रैल कर करें आवेदन
UGC उप सचिव (Deputy Secretary) और शिक्षा अधिकारी भर्ती 2019 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 05 अप्रैल, 2019 है। उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन की हार्ड कॉपी हेडक्वार्टर भेजनी होगी। हार्ड कॉपी को हेडक्वार्टर भेजने की अंतिम तिथि 12 अप्रैल, 2019 है। उप सचिव के लिए कुल 04 पदों पर और शिक्षा अधिकारी के लिए कुल 02 पदों पर भर्ती निकली है। इस प्रकार कुल 06 पदों पर भर्ती होनी है।
पात्रता
क्या है योग्यता और वेतन
उप सचिव के लिए उम्मीदवारों के पास मास्टर डिग्री के साथ सात साल का शिक्षण, शैक्षिक या प्रशासनिक अनुभव होना चाहिए। वहीं शिक्षा अधिकारी के लिए 55% नंबर के साथ मास्टर डिग्री और शिक्षण, रिसर्च या शैक्षिक प्रशासन में पांच साल का अनुभव होना चाहिए। उप सचिव पद के लिए 78,800 रुपये से 2 लाख 9 हज़ार 200 रुपये और शिक्षा अधिकारी के लिए 67,700 रुपये से 2 लाख 8 हज़ार 700 रुपये तक का वेतन मिलेगा।
आवेदन प्रक्रिया
कैसे करें आवेदन
इच्छुक उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ugc.ac.in पर जाना होगा। अब होमपेज पर सबसे ऊपर Jobs पर क्लिक करें। अब इस भर्ती के लिए Apply Online पर क्लिक करें। अब आपके सामने एक नई विडों खुलकर आएगी। अब आपको जिस पद के लिए आवेदन करना है, उसके लिए Click Here पर क्लिक करें। अब मागेंं जा रहे विवरण भरकर आवेदन करें। विधिवत भरे हुए फॉर्म का प्रिंट आउट लें और उसे पते पर भेजे दें।
जानकारी
यहां से करें आवेदन, प्राप्त करें अधिसूचना
भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए नोटिस पढ़ सकते हैं। उम्मीदवार आधिकारिक वेबासइट पर जाकर या वे हमारे द्वारा दी गई लिंक से भी नोटिस पढ़ सकते हैं। नोटिस के लिए यहां क्लिक करें। आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें।