UGC ने अब इन फैलोशिप राशि में किया इजाफा, अब मिलेगी इतनी फैलोशिप
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) द्वारा दी जाने वाली फैलोशिप प्राप्त करने वालों के लिए एक अच्छी खबर है। UGC ने कुछ फैलोशिप के लिए मिलने वाली राशि को बढ़ा दिया है। UGC ने अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति और अल्पसंख्यकों को दी जाने वाली फैलोशिप की राशि में इजाफा कर दिया है। सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय और अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय ने 07 नवंबर, 2019 को जारी एक नोटिस में तीन फैलोशिप राशि में वृद्धि की घोषणा की है।
बढ़ाई गई इतनी राशि
अब नेशनल फैलोशिप फॉर अनुसूचित जाति (NOTC), अन्य पिछडा वर्ग के लिए राष्ट्रीय फैलोशिप (NFOBC) और मौलाना आज़ाद नेशनल फैलोशिप (MANF) प्राप्त करने वाले छात्रों को पहले की अपेक्षा अधिक फायदा मिलेगा। JRF के पहले दो साल के लिए इस फैलोशिप राशि को 25,000 रुपये प्रति माह से बढ़ाकर 31,000 रुपये प्रति माह कर दिया गया है और बचे हुए कार्यकाल के लिए राशि को 28,000 रुपये से बढ़ाकर 35,000 रुपये कर दिया है।
कब से लागू होगी ये फैलोशिप?
इसके साथ ही स्कॉलर्स को HRA (House Rent Allowance) 8%, 16% और 24% की संशोधित दर पर दिया जाएगा। बता दें कि ये नियम भारत सरकार के मानदंडों के अनुसार शहर या स्थान (जहां रिसर्च फेलो अपनी रिसर्च कार्य कर रहे हैं) पर लागू होता है। संशोधित फैलोशिप की राशि 01 जनवरी, 2019 से लागू कर दी जाएगी। इससे फौलोशिप प्राप्त करने वाले छात्रों को काफी फायदा होगा।
इन फौलोशिप की राशि में हुई वृद्धि
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले जून, 2019 में UGC ने साइंस, मानविकी (Humanities) और सोशल साइंस में जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) और वरिष्ठ अनुसंधान फैलोशिप (SRF) की राशि में भी वृद्धि की थी। ये संसोधन होने के बाद जूनियर और सीनियर रिसर्च फेलो के मानक के अनुरूप इनकी फेलोशिप की राशि में भी 6,000 रुपये से लेकर 7,000 रुपये तक का इजाफा हुआ था।