NIT जमशेदपुर के इन दो छात्रों को मिला 43 लाख रुपये का पैकेज
किसी भी छात्र के लिए कॉलेज से प्लेसमेंट लेकर निकलना बहुत खुशी की बात होती है और अब जब उन्हें एक अच्छी कंपनी से अच्छे पैकेज का ऑफर मिलता है, तो उनके लिए इससे ज्यादा अच्छी खुशी की बात कोई और नहीं हो सकती। HT के अनुसार गुरुवार को NIT जमशेदपुर के अधिकारियों ने कहा कि सॉफ्टवेयर दिग्गज माइक्रोसाफ्ट ने दो छात्रों को अब तक का सबसे बड़े वेतन पैकेज ऑफर किया है। आइए जानें पूरी खबर।
मिला 43.30 लाख का सालाना पैकेज
आधिकारियों ने बताया कि दो छात्र कनिष्क और अमन कुमार को माइक्रोसाफ्ट ने 43.30 लाख रुपये के सालाना वेतन पैकेज का ऑफर दिया है। बता दें कि यह NIT जमशेदपुर में अब तक का सबसे अधिक पैकेज है। माइक्रोसाफ्ट ने कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग (CSE) के छात्र पटना के अमन कुमार और बक्सर की कनिष्क के लिए इस वर्ष के कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव के 9वें दिन ऑफर दिया है।
पिछले दो सालों में हुई 90% प्लेसमेंट
NIT जमशेदपुर प्लेसमेंट एंड ट्रेनिंग विंग के प्रोफेसर-प्रभारी डॉ प्रह्लाद प्रसाद ने कहा, "अगर हम पिछले साल की बात करें, तो माइक्रोसॉफ्ट ने सुयश श्रीवास्तव को 42.02 लाख रुपये के वार्षिक पैकेज के लिए चुना था। जबकि आठ छात्रों ने पिछले साल अमेज़ॅन से 27-27 लाख रुपये का वार्षिक पैकेज हासिल किया था।" NIT जमशेदपुर के निदेशक डॉ केके शुक्ला ने कहा कि पिछले दो वर्षों से लगभग 600 छात्रों में 90% प्लेसमेंट देखा गया है।
इन कंपनियों ने दिया इतने का ऑफर
डॉ केके शुक्ला ने बताया कुछ छात्र उच्च अध्ययन में जाने के लिए प्लेसमेंट का विकल्प नहीं चुनते हैं। उन्होंने HT को बताया कि वे बेहतर प्लेसमेंट के लिए छात्रों को प्रशिक्षण और मार्गदर्शन प्रदान करते हैं। इस साल अमेज़ॅन ने आठ छात्रों को 28.75 लाख रुपये का पैकेज, क्वालकॉम ने दो छात्रों को 16 लाख रुपये, इन्क्रेफ ने दो छात्रों को 15 लाख रुपये और बुचेक ने एक छात्र को 15 लाख रुपये का पैकेज दिया है।