सैन्य नर्सिंग सेवा भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन का आखिरी मौका कल, फौरन करें पंजीकरण
भारतीय सेना की सैन्य नर्सिंग सेवा भर्ती परीक्षा, 2024 के लिए पंजीकरण की आखिरी तारीख कल (26 दिसंबर) है। ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने अब तक पंजीकरण नहीं किया है, वे तुरंत आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर लें। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) कल रात 11:30 बजे पंजीकरण विंडो बंद कर देगा। आवेदन पत्र में किसी भी प्रकार की गलती होने पर उम्मीदवार 27 से 28 दिसंबर रात 11:30 बजे तक आवश्यक संशोधन कर सकेंगे।
केवल महिला उम्मीदवार कर सकती हैं आवेदन
इस भर्ती के लिए केवल महिला उम्मीदवार आवेदन कर सकती हैं। पंजीकरण के लिए MSc नर्सिंग/BSc नर्सिंग या पोस्ट बेसिक BSc नर्सिंग की डिग्री होना जरूरी है। इसके साथ ही राज्य नर्सिंग काउंसिल से पंजीकृत नर्स और पंजीकृत मिडवाइफ होना भी आवश्यक है। आवेदन के लिए न्यूनतम आयु 21 साल और अधिकतम आयु 35 साल है। आयु की गणना 26 दिसंबर, 2023 के अनुसार की जाएगी। आरक्षित वर्ग को आयु सीमा में नियमानुसार छूट मिलेगी।
14 जनवरी को होगी परीक्षा
इस भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन NTA करेगी। परीक्षा 14 जनवरी, 2024 को देशभर के अलग-अलग केंद्रों में आयोजित होगी। कंप्यूटर आधारित परीक्षा सुबह 10 बजे से 12:30 बजे तक आयोजित होगी। इसमें अंग्रेजी, नर्सिंग और सामान्य बुद्धिमत्ता से संबंधित वस्तुनिष्ठ प्रकार के बहुविकल्पीय सवाल पूछे जाएंगे। परीक्षा में कोई नकारात्मक अंकन नहीं होगा। पास होने के लिए न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक लाना जरूरी है। इसमें उत्तीर्ण उम्मीदवारों को इंटरव्यू और मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा।
इतना है आवेदन का शुल्क
आवेदन के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। वहां अधिसूचना लिंक पर क्लिक कर सभी दिशा-निर्देश पढ़ें। नए आवेदक ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर के साथ पंजीकरण करें। आवेदन पत्र में मांगी गई शैक्षिक और व्यक्तिगत जानकारी सावधानी के साथ दर्ज करें। इसके बाद शैक्षिक अंक तालिका, पहचान पत्र, जाति प्रमाणपत्र, तस्वीर और हस्ताक्षर की स्कैन प्रति जैसे दस्तावेज अपलोड करें। आवेदन के लिए उम्मीदवारों को 900 रुपये शुल्क भुगतान करना होगा।
कल इस भर्ती के लिए भी आवेदन की आखिरी तारीख
बैंक ऑफ बड़ौदा में निकली 250 पदों पर भर्ती के लिए पंजीकरण प्रक्रिया भी कल बंद हो जाएगी। सीनियर मैनेजर पदों पर होने वाली इस भर्ती के लिए किसी भी विषय में स्नातक या स्नातकोत्तर प्राप्त युवा आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए न्यूनतम आयु 28 से 37 साल होनी चाहिए। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। सामान्य/EWS/OBC उम्मीदवारों को 600 रुपये और SC/ST/महिला उम्मीदवारों को 100 रुपये पंजीकरण शुल्क देना होगा।