कॉलेज प्लेसमेंट की तैयारी करने के लिए ये हैं टॉप वेबसाइट्स, जानें
जब आपके कॉलेज की पढ़ाई खत्म होने वाली होती है। तब आप एक अच्छे कैंपस प्लेसमेंट की तलाश में रहते हैं। कैंपस प्लेसमेंट सबसे महत्वपूर्ण होता है। हालांकि, कैंपस प्लेसमेंट पाना इतना आसान नहीं है। लेकिन अगर आप सही तरह से तैयारी करते हैं, तो आपको अच्छा कैंपस प्लेसमेंट मिल सकता है। एक कैंपस प्लेसमेंट इंटरव्यू आपको आपके सपनों की नौकरी दिला सकता है। यहां हमने कैंपस प्लेसमेंट की तैयारी करने के लिए कुछ वेबसाइट्स बताईं हैं।
Conduira Online से कर सकते हैं तैयारी
कैंपस प्लेसमेंट की ट्रेनिंग के लिए Conduira Online एक अच्छी ऑनलाइन बेवसाइट है। Conduira Online विशेषज्ञों द्वारा बनाए गए 700 से भी ज्यादा वीडियो लेक्चर प्रदान करता है। इसके साथ ही 30 कंपनी आधारित मॉक टेस्ट और 270 अन्य मॉक टेस्ट प्रदान करता है। इसके अलावा Conduira Online में ग्रुप डिस्कशन, रिज्यूमे बिल्डिंग और बॉडी लैंग्वेज पर एक्सक्लूसिव लर्निंग सेशन भी हैं। इसके अलावा इस पर व्यक्तिगत साक्षात्कार (Personal Interview) के सवालों पर विशेष वीडियो भी हैं।
HitBullsEye ने की 10 लाख से ज्यादा छात्रों की मदद
HitBullsEye हर साल 10 लाख से भी ज्यादा छात्रों को उनके सपनों की नौकरी दिलाने में मदद करता है। HitBullsEye एक प्रतिष्ठित और विश्वसनीय कैंपस प्लेसमेंट तैयारी पोर्टल है। HitBullsEye पर वर्बल एबिलिटी, GK, क्वांट और रीज़निंग पर 200 से अधिक वीडियो लेक्चर हैं। ये आपको कैंपस प्लेसमेंट टेस्ट को पास करने में मदद करने के लिए 50,000 से ज्यादा प्रश्न, 800 से ज्यादा अकादमिक लेख और 1,000 से ज्यादा इन-डेप्थ वीडियो प्रदान करता है।
T.I.M.E भी है एक अच्छा विकल्प
T.I.M.E पर उपलब्ध कोर्स आपको कॉन्सेप्ट को समझने, रणनीतियों को तैयार करने और कैंपस प्लेसमेंट टेस्टों को पास करने के लिए आपकी कमजोरियों की पहचान करने में मदद करता है। ये कोर्स TCS, विप्रो, CTS, इंफोसिस, टेक महिंद्रा, एक्सेंचर, IBM और अन्य IT और नॉन IT कंपनियों द्वारा दिए गए टेस्टों के अनुसार विकसित किया गया है। इस पर पाठ्यक्रम वीडियो, विषय आधारित परीक्षण, अनुभागीय अभ्यास परीक्षण (Sectional Practice Tests) और अन्य व्यापक प्रारंभिक तैयारी परीक्षण हैं।
FacePrep, Endeavor and PlacementSeason से भी कर सकते हैं तैयारी
FacePrep, Endeavor और PlacementSeason भी हैं काफी अच्छी वेबसाइट्स हैं। FacePrep कैंपस प्लेसमेंट ट्रेनिंग के लिए ऑनलाइन वीडियो लेक्चर देने वाले कई तरह के कोर्स प्रदान कराता है। Endeavor प्री-प्लेसमेंट टॉक, लिखित परीक्षा, समूह चर्चा, तकनीकी और औपचारिक साक्षात्कार के माध्यम से कैंपस प्लेसमेंट ट्रेनिंग प्रदान करता है। PlacementSeason कैंपस प्लेसमेंट टेस्ट को पास करने में आपकी मदद करने के लिए कई मॉक टेस्ट, कंपनी अनुसार मॉक टेस्ट, कॉम्बो और सामान्य भर्ती टेस्ट प्रदान करता है।