इन टॉप संस्थानों से करें बैंक परीक्षा की तैयारी, मिलेगी सफलता
चाहे साइंस स्ट्रीम के छात्र हों या किसी अऩ्य स्ट्रीम के सभी बैंकिंग सेक्टर में अच्छा करियर बनाने का सपना देखते हैं। 12वीं के बाद भी छात्र इसमें अपना करियर बना सकते हैं। बैंकिंग सेक्टर में नौकरी के लिए आपको कई तरह की लिखित परीक्षा में शामिल होना होगा, जो कि काफी कठिन होती हैं। परीक्षा पास करने के लिए सही तैयारी का होना जरुरी है। इसलिए हमने आज यहां बैंकिंग के लिए कुछ टॉप कोचिंग इंस्टीट्यूट बताएं हैं।
Mahendra है सबसे लोकप्रिय
Mahendra बैंकिंग की कोचिंग के लिए छात्रों के बीच सबसे अधिक लोकप्रिय संस्थानों में से एक है। इसमें कोचिंग करके छात्र बैंकिंग के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा में अच्छा स्कोर कर सकते हैं। Mahendra भारत भर में 168 केंद्रों पर SBI PO, IBPS PO, IBPS क्लर्क, IBPS RRB और बैंक PO के लिए कोचिंग प्रदान करता है। इसके कानपुर, दिल्ली, नागपुर, लखनऊ आदि में केंद्र हैं।
Career Launcher भी हैं अच्छी कोचिंग संस्थान
Careerlauncher एक अन्य अच्छी कोचिंग संस्थान है। Careerlauncher भारत भर के 214 केंद्रों पर बैंकिंग के साथ-साथ SSC JE, CAT, SSC CGL, MAT और CMAT के लिए कोचिंग प्रदान करता है। इसके केंद्र दिल्ली, हैदराबाद, बैंगलोर, मुंबई, चेन्नई पूरे भारत में 109 अन्य शहर हैं। ये क्लास रुम के साथ-साथ बैंक टेस्ट सीरीज, बैंकिंग ई-बुक्स, बैंकिंग बुक्स, बैंक PDP, प्रैक्टिस टेस्ट आदि प्रदान करता है।
IBT से करें कोचिंग
Institute of Banking Training भारत भर में 134 केंद्रों पर IBPS PO, IBPS RRB, SSC CGL, SBI PO और IBPS क्लर्क के लिए कोचिंग प्रदान करता है। इसके पूरे भारत में चेन्नई, वेल्लोर, मुंबई, दिल्ली और 88 अन्य शहरों में केंद्र हैं। Institute of Banking Training से कोचिंग करके छात्र परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सकते हैं। अभी तक इससे 31566 छात्र बैंकिंग, 15755 SSC, 8255 रेलवे और 16612 अऩ्य में चयनित हो चुके हैं।
ये कोचिंग संस्थान भी हैं लोकप्रिय
Career Power भी एक अन्य लोकप्रिय संस्थान है। Career Power भारत के 78 केंद्रों पर IBPS क्लर्क, SBI PO, SSC CGL, IBPS PO और IBPS RRB के लिए कोचिंग प्रदान करता है। इसके दिल्ली, कोलकाता, पटना, बरेली और लखनऊ के साथ-साथ अन्य शहरों में केंद्र हैं। BSC Academy से भी उम्मीदवार कोचिंग करके सफल हो सकते हैं। BSC अकादमी 51 केंद्रों पर SSC CGL, बैंक PO, IBPS क्लर्क, IBPS PO और SBI PO के लिए कोचिंग प्रदान करती है।