दिल्ली-NCR में फैशन डिजाइनिंग करने के लिए इन टॉप कॉलेजों में लें प्रवेश
12वीं पास करने के बाद करियर के लिए मेडिकल और इंजिनियरिंग छात्रों के बीच काफी लोकप्रिय विकल्प है, लेकिन इसके अलावा भी कई ऐसे करियर विकल्प हैं जिस में आप अच्छा भविष्य बना सकते हैं। कई अच्छे करियर विकल्पों में से एक फैशन डिजाइनिंग भी है। फैशन डिजाइिंग करने के लिए जरुरी है कि आप एक अच्छा कॉलेज चुनें। इसलिए हम आपको आज के इस लेख में दिल्ली-NCR के टॉप फैशन डिजाइिंग कॉलेज बताएंगे। आइए जानें।
NIFT है सबसे अच्छा विकल्प
1986 में स्थापित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन डिजाइनिंग (NIFT) फैशन डिजाइनिंग के लिए सबसे प्रसिद्ध कॉलेज है। अंडर ग्रेजुएट स्तर पर NIFT नई दिल्ली कैंपस एपेरल प्रोडक्शन (Apparel Production) एंड B.Des कोर्स प्रदान करता है। वहीं पोस्ट ग्रेजुएशन स्तर पर ये तीन कार्यक्रम M.Des, M.F.M. और M.FTech प्रदान करता है। B.Des के लिए ये 240 सीटों प्रदान करता है। UG पाठ्यक्रमों के लिए पात्रता मानदंड 12वीं पास है।
IMS DIA भी है बेहतरीन कॉलेज
2005 में IMS, नोएडा समूह द्वारा स्थापित IMS डिजाइन और इनोवेशन अकादमी डिजाइन, फैशन और संचार क्षेत्रों में विभिन्न पाठ्यक्रम प्रदान करती है। IMS DIA अंडरग्रेजुएट से लेकर प्रोफेशनल एक्जीक्यूटिव डिप्लोमा तक के विभिन्न प्रकार के पाठ्यक्रम प्रदान करता है। IMS DIA UG स्तर पर फैशन व टेक्सटाइल डिजाइन, कम्यूनिकेशन डिजाइन, इंटीरियर व स्पेस डिजाइन और लाइफस्टाइल व एसेसरीज डिजाइन में BFA प्रदान करता है। इसमें प्रवेश संस्थान द्वारा आयोजित एक प्रवेश परीक्षा डिजाइन प्रवेश परीक्षा (DEE) पर आधारित है।
PEARL अकादमी भी है काफी लोकप्रिय
पर्ल एकेडमी, नई दिल्ली 1993 में स्थापित प्राइवेट संस्थान है। इसे क्रिएटिव आर्ट्स एजुकेशन सोसाइटी द्वारा डिजाइन, फैशन, मीडिया और व्यवसाय के क्षेत्र में शिक्षा और प्रशिक्षण से जुड़ी प्रोफेशनल सेवाएं प्रदान करने के उद्देश्य से बनाया गया। संस्थान तीन से चार साल का पूर्णकालिक UG कोर्स, दो वर्षीय PG कोर्स, दो वर्षीय डिप्लोमा डिप्लोमा और ग्यारह महीने का प्रोफेशनल पाठ्यक्रम प्रदान करता है। उम्मीदवारों को प्रवेश के लिए डिजाइन एप्टीट्यूड टेस्ट (DAT) और जनरल प्रोफिशिएंसी टेस्ट (GPT) देना होगा।
एमिटी भी है काफी अच्छा विकल्प
एमिटी स्कूल ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी, नोएडा फैशन डिजाइनिंग के छात्रों के बीच काफी लोकप्रिय है। एमिटी डिजाइन, टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट ऑफ फैशन, टेक्सटाइल एंड अपेरियल इंडस्ट्री के क्षेत्र में प्रोफेशनल शिक्षा प्रदान करता है। ये फैशन कम्युनिकेशन, फैशन डिजाइन, फैशन टेक्नोलॉजी, फैशन कॉन्टिनेंट में चार साल की B.Des डिग्री प्रदान करता है। इसके साथ ही ये फैशन मैनेजमेंट में MBA पाठ्यक्रम और P.Hd भी प्रदान करता है। इसमें प्रवेश लेकर आप एक अच्छा भविष्य बना सकते हैं।
सत्यम फैशन इंस्टीट्यूट भी है अच्छा विकल्प
सत्यम फैशन इंस्टीट्यूट नोएडा, उत्तर प्रदेश केवल लड़कियों का कॉलेज है। यह B.Des, BMM और PG डिप्लोमा इन डिज़ाइन प्रदान करता है। किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास करने का बाद आप इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। सत्यम फैशन इंस्टीट्यूट प्रत्येक वर्ष अप्रैल/मई के महीने में प्रवेश के लिए एक प्रवेश परीक्षा आयोजित करता है। सत्यम फैशन इंस्टीट्यूट में प्रवेश लेने का आपका फैसला काफी अच्छा होगा।