NEET: इन वेबसाइट से प्राप्त करें हल किए हुए पिछले साल के प्रश्न पत्र
देश के प्रतिष्ठित मेडिकल कॉलेजों में स्नातक कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) UG का आयोजन किया जाता है। NEET एक कठिन स्तर की परीक्षा है और मेडिकल उम्मीदवारों को इसे पास करने के लिए उचित तैयारी और सही स्ट्रेटजी की आवश्यकता होती है। वे अपनी तैयारी को बढ़ावा देने के लिए पिछले साल के प्रश्न पत्रों को भी हल कर सकते हैं। इन वेबसाइट्स से प्राप्त करें सोल्यूशन सहित पिछले साल के प्रश्न पत्र।
BYJU's और Vedantu से प्राप्त करें हल किए हुए प्रश्न पत्र
BYJU's भारत के सबसे बड़े ऑनलाइन शैक्षिक प्लेटफार्मों में से एक है। यह सोल्यूशन सहित NEET के पिछले साल के प्रश्न पत्र भी प्रदान करता है। हल किए हुए प्रश्न पत्र प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को साइन अप करना होगा। Vedantu बोर्ड परीक्षाओं के साथ-साथ प्रवेश परीक्षाओं के लिए स्कूल के छात्रों के बीच एक लोकप्रिय ऑनलाइन ट्यूशनिंग प्लेटफॉर्म है। ये वेबसाइट फ्री में हल किए हुए पिछले साल के प्रश्न पत्र देती है।
Etoos India देती है फ्री में हल किए हुए प्रश्न पत्र
NEET सहित विभिन्न प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी के लिए Etoos India को सर्वश्रेष्ठ वेबसाइटों में से एक माना जाता है। वेबसाइट आंसर की और सोल्यूशन के साथ NEET के पिछले प्रश्न पत्र भी प्रदान कराती है। उम्मीदवार इन्हें फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं।
Careers360 से प्राप्त करें हल किए हुए प्रश्न
Careers360 भारत में अग्रणी शैक्षिक पोर्टलों में से एक है। यह सबसे अच्छी वेबसाइटों में से एक है, जो आंसर की के साथ-साथ पिछले साल के NEET पेपर के सभी सेट प्रदान करता है। इच्छुक उम्मीदवार फ्री में इन्हें डाउनलोड कर सकते हैं। टॉपर लर्निंग एक अन्य लोकप्रिय ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफॉर्म है। ये NEET के पिछले साल के लगभग सभी सेटों के हल किए हुए प्रश्न पत्र फ्री में उपलब्ध कराते हैं।
इस बेबसाइट से प्राप्त करें हल सहित प्रश्न पत्र
Embibe देश में ऑनलाइन सीखने और प्रवेश परीक्षाओं के लिए सर्वश्रेष्ठ वेबसाइटों में से एक है। वेबसाइट परीक्षा में पास करने के लिए पिछले साल के हल किए हुए प्रश्न पत्र प्रदान कराती है। इसमें NEET की तैयारी के लिए अन्य आवश्यक संसाधन भी हैं।