11वीं और इंजिनियरिंग की छात्राओं को मिल रही है ये स्कॉलरशिप, जल्द करें आवेदन
किसी भी युवा के लिए पढ़ाई करना बहुत जरुरी है, लेकिन कुछ वंचित छात्र आर्थिक स्थिति के कारण अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पाते हैं। इसी कारण टेकनिप इंडिया अपनी CSR पहल के तहत साइंस, टेक्नॉलजी, इंजिनियरिंग और मैथ्स के फील्ड में वंचित वर्ग की छात्राओं को स्कॉलरशिप प्रदान की जा रही है। यह स्कॉलरशिप दो श्रेणियों में, 11वीं वालों के लिए और इंजीनियरिंग वालों के लिए है। आइए जानें कब तक और कौन कर सकता है आवेदन।
इस तिथि तक करें आवेदन
इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 दिसंबर, 2019 है। इस स्कॉलरशिप के तहत छात्राओं को 20,000 रुपये दिए जाएंगे। इसका उद्देश्य छात्राओं के ड्रॉपआउट रेट को कम करना और साइंस, टेक्नॉलजी, इंजीनियरिंग और गणित के क्षेत्र में करियर बनाने में मदद करना है।
इन छात्राओं को मिलेगी स्कॉलपशिप
इस स्कॉलरशिप प्रोग्राम के लिए चेन्नई, दिल्ली और मुंबई में रहने वाली छात्राएं आवेदन कर सकती हैं। इसके लिए परिवार की सालाना आय तीन लाख रुपये से कम होनी चाहिए। 90% अटेंडेंस के साथ 11वीं में पढ़ाई करने वाली छात्राएं इसके लिए आवेदन कर सकती हैं। इसके साथ ही छात्राओं के बोर्ड परीक्षा में 65% नंबर होने चाहिए। अटेंडेंस रेकॉर्ड 90% के साथ 12वीं और इंजीनियरिंग के पहले दो सालों में 60% नंबर लाने वाली छात्राएं आवेदन कर सकती हैं।
ऐसे करें आवेदन
आपकी जानकारी के लिए बता कि इसके तहत 150 स्कॉलरशिप दी जाएंगी। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। उसके बाद इसके लिए दी गई लिंक पर क्लिक करना होगा। आप फेसबुक आईडी, गूगल आईडी आदि के द्वारा लॉगइन करके रजिस्टर कर सकते हैं। इस स्कॉलरशिप के माध्यम से छात्राओं को अपनी पढ़ाई पूरी करने में आर्थिक मदद मिलेगी।
यहां से करें आवेदन
योग्य छात्राएं आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भी आवेदन कर सकती हैं या वे हमारे द्वारा दी गई लिंक पर क्लिक करके भी आवेदन कर सकती हैं। 11वीं की छात्राएं आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें और इंजीनियरिंग की छात्राएं यहां से आवेदन करें।