तमिलनाडु में निकली शिक्षकों के 2,222 पदों पर भर्ती, 1 नवंबर से करें आवेदन
तमिलनाडु शिक्षक भर्ती बोर्ड (TNTRB) ने स्नातक और ब्लॉक संसाधन शिक्षक के कई पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। भर्ती अभियान के जरिए तमिलनाडु में कुल 2,222 पदों पर रिक्तियां भरी जाएंगी। इस सरकारी नौकरी के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 नवंबर से शुरू होगी। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से 30 नवंबर शाम 5 बजे तक आवेदन कर सकेंगे। आइए आवेदन के लिए आवश्यक योग्यता मानदंडों के बारे में जानते हैं।
जानिए पदों का विवरण
शिक्षक भर्ती अभियान के जरिए स्कूल शिक्षा निदेशालय में कुल 2,171 रिक्तियां भरी जाएंगी। एमबीसी/डीएनसी कल्याण निदेशालय में 23, आदि-द्रविड़ कल्याण निदेशालय में 16 पद भरे जाएंगे। दिव्यांग कल्याण निदेशालय में कुल 12 पदों पर नियुक्ति होगी। आधिकारिक अधिसूचना के मुताबिक, तमिल भाषा के 394, अंग्रेजी के 252, गणित के 233, भौतिकी के 293 शिक्षकों की भर्ती होगी। रसायन विज्ञान के 290, बॉटनी के 131, जूलॉजी के 132, इतिहास के 391 और भूगोल के 106 शिक्षकों की नियुक्ति होगी।
कौन कर सकता है आवेदन?
आवेदन के लिए प्रारंभिक शिक्षा में 2 वर्षीय डिप्लोमा के साथ स्नातक या कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ विशेष शिक्षा में स्नातक होना जरूरी है। कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं और 4 वर्षीय बैचलर इन एलीमेंट्री एजुकेशन कोर्स करने वाले उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए अधिकतम आयु 53 साल है। अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा 58 साल है।
क्या होगी चयन प्रक्रिया?
उम्मीदवारों का चयन एक अनिवार्य तमिल भाषा पात्रता परीक्षा, लिखित परीक्षा और प्रमाणपत्र सत्यापन के साथ होगा। तमिल भाषा पात्रता परीक्षा में 30 वस्तुनिष्ठ और बहुविकल्पीय सवाल पूछे जाएंगे। दूसरी लिखित परीक्षा में संबंधित विषय से जुड़े 150 सवाल पूछे जाएंगे। दोनों परीक्षाओं में न्यूनतम 40 प्रतिशत अंक लाना जरूरी है। परीक्षा 7 जनवरी, 2024 को होगी, इसके बाद दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया होगी। चयनित उम्मीदवारों को 36,400 से 1,15,700 रुपये प्रतिमाह वेतन मिलेगा।
कैसे करें आवेदन?
आवेदन के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। वहां शिक्षक भर्ती अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें। अगर आप नए आवेदक हैं तो जरूरी जानकारियों के साथ खुद को पंजीकृत करें। इसके बाद आवेदन फॉर्म खोलें और सभी शैक्षिक, व्यक्तिगत जानकारी सावधानी के साथ दर्ज करें। आवेदन के लिए शैक्षिक अंकसूची, पहचान पत्र, जाति प्रमाणपत्र, आयु प्रमाणपत्र जैसे दस्तावेज जरूरी हैं। आवेदन के लिए उम्मीदवारों को 600 रुपये शुल्क देना होगा। आरक्षित वर्ग के लिए पंजीकरण शुल्क 300 रुपये है।