LOADING...
'सुपर 30' के संस्थापक आनंद कुमार को अमेरिका में मिला प्रतिष्ठित अवार्ड

'सुपर 30' के संस्थापक आनंद कुमार को अमेरिका में मिला प्रतिष्ठित अवार्ड

Sep 19, 2019
01:46 pm

क्या है खबर?

IIT JEE की तैयारी कराने वाले संस्थान 'सुपर 30' के संस्थापक और गणित के शिक्षक आनंद कुमार को अमेरिका में एक प्रतिष्ठित शिक्षण अवार्ड से नवाजा गया है। जी हां, आनंद कुमार को ये अवार्ड जरुरतमंदों को शिक्षा देने में उनके योगदान के लिए दिया गया है। उन्हें अमेरिका में 'द एजुकेशन एक्सीलेंस अवॉर्ड 2019' कैलिफोर्निया के सैन जोस में संगठन के 25 वर्ष पूरे होने के अवसर पर फाउंडेशन फॉर एक्सीलेंस (FFE) द्वारा दिया गया है।

बयान

समाज को कुछ देने के लिए शिक्षा से अच्छी कोई चीज नहीं- आनंद

इस समारोह में आनंद कुमार ने कहा कि लोगों को अगर अच्छी शिक्षा मिलेगी, तो इससे विश्व में बड़ा बदलाव आएगा। क्योंकि इससे गरीबी, बेरोजगारी और जनसंख्या जैसी कई समस्याओं को सुलझाया जा सकेगा। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिका समेत अन्य जगहों पर भी भारतीय काफी अच्छा काम कर रहे हैं। अगर वे अपने आपको संतुष्टी देने के लिए समाज को कुछ देने की इच्छा रखते हैं, तो शिक्षा से अच्छी कोई और चीज नहीं है।

ट्विटर पोस्ट

ट्वीट कर आनंद कुमार ने जताई खुशी

Advertisement

बयान

'शिक्षित दुनिया होगी बेहतर'

आनंद कुमार ने समारोह में ये भी कहा कि एक शिक्षित दुनिया बेहतर दुनिया होगी, क्योंकि उसमें समझ ज्यादा होगी। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर हम किसी को अच्छा अवसर देंगे, तो वह अच्छा करके दिखाएगा।

Advertisement

आनंद कुमार

वंचित छात्रों के लिए चलाते हैं 'सुपर 30'

आनंद कुमार पिछले 18 सालों से भारत की प्रतिष्ठित परीक्षाओं में से एक IIT JEE की तैयारी कराने के लिए एक कोचिंग सेंटर चलाते हैं। इस कोचिंग के माध्यम से वे 30 छात्रों को फ्री में पढ़ाते हैं और उनके रहने और खाने-पीने का इंतजाम भी करते हैं। उन्होंने इसकी शुरूआत उन वंचित छात्रों के लिए की थी, जो अच्छे और बड़े संस्थानों की फीस नहीं दे सकते और इस कारण वे अपने सपने को पूरा में चूक जाते हैं।

जानकारी

आनंद कुमार पर बन चुकी है फिल्म

हाल ही में आनंद कुमार के जीवन के ऊपर एक फिल्म भी बनी थी। इसका नाम 'सुपर 30' रखा गया था और इसमें आनंद कुमार का रोल अभिनेता ऋतिक रोशन ने निभाया था।

Advertisement