छात्र देख सकेंगे चंद्रयान-2 की लैंडिंग, आज है क्विज के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि
क्या है खबर?
अगर आप एक छात्र हैं और 07 सितम्बर को चंद्रयान-2 को चाँद पर उतरते हुए देखना चाहते हैं, तो भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) आपको ये अवसर दे रहा है।
ISRO ने छात्रों के लिए एक ऑनलाइन क्विज की शुरूआत की है। इस ऑनलाइन क्विज का उद्देश्य स्कूल के बच्चों के बीच अंतरिक्ष कार्यक्रमों के लिए जागरूकता को बढ़ाना है।
ISRO ने इस क्विज प्रतियोगिता को 'स्पेस क्विज चंद्रयान-2' का नाम दिया है।
आइए जानें कैसे लें इसमें भाग।
आवेदन तिथि
आज है आवेदन करने की अंतिम तिथि
ISRO ने स्पेस क्विज चंद्रयान-2 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि को बढ़ा दिया है।
स्पेस क्विज चंद्रयान-2 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि अब 25 अगस्त, 2019 हो गई है। यानी इच्छुक छात्र इसके लिए आज भी आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद किसी भी छात्र का आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।
इस स्पेस क्विज का आयोजन ISRO MyGov.in के सहयोग से कर रहा है।
छात्र
इन छात्रों को मिलेगा मौका
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने इस संबंध में अपने संबद्ध सभी स्कूलों को नोटिस जारी कर दिया है।
नोटिस के अनुसार प्रत्येक राज्य और केंद्र शासित प्रदेश से 8वीं से 10वीं तक के टॉप स्कोर करने वाले दो छात्रों को चुना जाएगा।
उन छात्रों को इसरो के बेंगलुरु सेंटर में प्रधानमंत्री के साथ चंद्रमा पर चंद्रयान-2 की लाइव लैंडिंग देखने का मौका मिलेगा।
इसके साथ ही इसमें भाग लेने वाली प्रत्येक छात्र को एक पार्टिसिपेशन सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा।
प्रक्रिया
ऐसे चुना जाएगा विजेता, देने होंगे ये प्रमाण पत्र
क्विज में सबसे ज्यादा सही उत्तर देने वाले को विजेता चुना जाएगा। टाई होने पर सबसे कम समय में ज्यादा सही उत्तर देने वाले को चुना जाएगा।
जो छात्र टॉप करेंगे, उन्हें अपने माता-पिता का नाम और सरकार द्वारा जारी पहचान का प्रमाण पत्र देना होगा।
इसके साथ ही छात्रों को स्कूल द्वारा जारी शपथपत्र भी देना होगा। उसमें यह प्रमाण होगा कि वे स्कूल के छात्र हैं।
जल्द ही शपथपत्र का फॉर्मेट शॉर्टलिस्ट छात्रों को जारी किया जाएगा।
आवेदन प्रक्रिया
कैसे करें आवेदन?
उम्मीदवारों को इसके लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.mygov.in पर जाना होगा।
इसके बाद होम पेज पर इसके लिए दी गई लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद Log In To Play Quiz पर क्लिक करें।
इसके बाद रजिस्टर करें पर क्लिक करके अपने आपको रजिस्टर करें।
रजिस्टर करने के लिए आपको मांगे जा रहे विवरण जैसे नाम, नंबर, इमेल आईडी दर्ज करनी होगी।
इसके बाद आप लॉगइन करके क्विज में शामिल हो सकते हैं।
जानकारी
यहां से करें आवेदन
इच्छुक छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं या वे हमारे द्वारा दी गई लिंक से आवेदन कर सकते हैं। स्पेस क्विज चंद्रयान-2 के लिए आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें। छात्रों के लिए एक बड़ा और अच्छा मौका है।