SSC ने निकाली 2,000 से ज्यादा पदों पर भर्ती, जानिए कैसे कर सकते हैं आवेदन
सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने चयन पोस्ट चरण 12 के जरिए 2,000 से ज्यादा पदों पर भर्ती की जाएगी। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से पंजीकरण कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 18 मार्च है। उम्मीदवार 19 मार्च रात 11 बजे तक पंजीकरण शुल्क का भुगतान कर सकते हैं।
जानिए पदों का विवरण
आधिकारिक अधिसूचना के मुताबिक, कुल 2,049 पदों पर भर्ती निकली है। इस भर्ती अभियान के तहत प्रोग्राम असिस्टेंट, अपर डिवीजन क्लर्क, लाइब्रेरी एंड इंफोर्मेशन असिस्टेंट समेत अन्य खाली पदों को भरा जाएगा। भर्ती अभियान में अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के उम्मीदवारों को नियमानुसार आरक्षण दिया जाएगा। SSC द्वारा जारी अधिसूचना में पदवार आरक्षण की विस्तृत जानकारी नहीं दी गई है।
कौन कर सकता है आवेदन?
SSC द्वारा निकाली गई इस भर्ती में सभी पदों के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता मानदंड हैं। कुछ पदों के लिए 10वीं पास तो कुछ पदों के लिए 12वीं पास युवा आवेदन कर सकेंगे। इसके अलावा कुछ पदों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता स्नातक है। आवेदन के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 25 से 42 साल है। SC/ST वर्ग को आयु सीमा में 5 साल, OBC वर्ग को 3 साल की छूट मिलेगी।
कैसे होगा चयन?
इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और दस्तावेज सत्यापन के आधार पर होगा। सभी पदों के लिए लिखित परीक्षा का पाठ्यक्रम अलग-अलग है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, परीक्षा 6 से 8 मई के बीच आयोजित की जा सकती है। परीक्षा के लिए 200 अंक आवंटित किए गए हैं और प्रत्येक गलत उत्तर पर 0.50 अंक का नकारात्मक अंकन का प्रवाधान है। उम्मीदवार आधिकारिक अधिसूचना के माध्यम से विस्तृत पाठ्यक्रम देख सकते हैं।
कैसे करें आवेदन?
आवेदन के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। वहां अधिसूचना लिंक पर क्लिक कर सभी दिशा निर्देश पढ़ें। अगर आप नए आवेदक हैं तो सभी जरूरी जानकारियों के साथ पंजीकरण करें। इसके बाद आवेदन पत्र में शैक्षिक और व्यक्तिगत जानकारियां दर्ज करें। आवेदन के लिए उम्मीदवारों को शैक्षिक अंकसूची, पहचानपत्र, हस्ताक्षर, जाति प्रमाणपत्र और तस्वीर की स्कैन प्रति अपलोड करनी होगी। सभी वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये है। महिला/SC/ST/दिव्यांग वर्ग को शुल्क भुगतान से छूट मिलेगी।