SSC Recruitment 2019: सब इंस्पेक्टर के पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन
SSC भर्ती 2019 देख रहे उम्मीदवारों के लिए एक अच्छी खबर है। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने सब इंस्पेक्टर (SI) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। किसी अन्य माध्यम से आपका आवेदन स्वीकार नहीं होगा। अगर आप इसके लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो इससे जुड़ी सारी जानकारी जैसे आवेदन तिथि, पात्रता आदि इस लेख से पढ़ सकते हैं।
शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया
SSC ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर अधिसूचना जारी कर दी है। जिसके अनुसार आवेदन प्रक्रिया 17 सितंबर, 2019 से शुरू हो गई है और आवेदन करने के अंतिम तिथि 16 अक्टूबर, 2019 है। इसके तहत दिल्ली पुलिस में सब इंस्पेक्टर, CAPF और CISF में असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती की जाएगी। भर्ती के लिए होने वाली कंप्यूटर आधारित परीक्षा 11-13 दिसंबर, 2019 को आयोजित की जाएगी।
कितना है आवेदन शुल्क?
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों और महिलाओं को कोई फीस नहीं देनी होगी।
क्या होनी चाहिए पात्रता?
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक की डिग्री प्राप्त की हो। उम्मीदवार की आयु 20 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट दी गई है। पुरुष उम्मीदवारों की न्यूनतम लम्बाई 170 सेमी और महिला की 157 सेमी होनी चाहिए। पुरुषों का सीना बिना फुलाए 81 सेमी होना चाहिए। उम्मीदवारों का वजन उनकी लम्बाई के अनुसार होना चाहिए।
क्या है चयन प्रक्रिया?
उम्मीदवारोंं को इसके लिए सबसे पहले एक लिखित परीक्षा में शामिल होना होगा। लिखित परीक्षा के बाद उम्मीदवारों को फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET) में शामिल होना होगा। जिसमें उसको हाई जम्प, लॉन्ग जम्प, रनिंग आदि करनी होगी।
कैसे करें आवेदन?
किसी भी पद के लिए आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाना होगा। उसके बाद होम पेज पर इस भर्ती के लिए दी गई लिंक पर क्लिक करें। अब आपके सामने एक नई विंडों खुलकर आ जाएगी। उसमें मांगे जा रहे विवरण जैसे नाम, पता आदि भरकर आवेदन करें। आवेदन पत्र में आपको अपनी पासपोर्ट साइज की फोटो और सिग्नेचर स्कैन करके अपलोड करने होंगे।
यहां से प्राप्त करें आधिकारिक अधिसूचना, करें आवेदन
भर्ती की अधिक जानकारी के लिए जारी आधिकारिक अधिसूचना आप आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं या आप हमारे द्वारा दी गई लिंक पर क्लिक करके भी देख सकते हैं। आधिकारिक अधिसूचना देखने के लिए यहां क्लिक करें। आवेदन के लिए यहां क्लिक करें।