Page Loader
South Indian Bank Recruitment 2019: PO और क्लर्क के पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन

South Indian Bank Recruitment 2019: PO और क्लर्क के पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन

Jun 20, 2019
01:28 pm

क्या है खबर?

अगर आप बैंक भर्ती 2019 देख रहे हैं, तो आपको बता दें कि साउथ इंडियन बैंक ने प्रोबेशनरी ऑफिसर और क्लर्क के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए है। इस भर्ती के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार साउथ इंडियन बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। अन्य किसी माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। साउथ इंडियन बैंक भर्ती 2019 की अधिक जानकारी जैसे आवेदन, पात्रता आदि के लिए ये लेख पढ़ें।

तिथियां

19 जून से शुरू से हुई आवेदन प्रक्रिया

साउथ इंडियन बैंक भर्ती 2019 के लिए आवेदन प्रक्रिया कल यानी 19 जून, 2019 से शुरू हो गई है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 जून, 2019 है। PO और क्लर्क पद पर भर्ती के लिए एक परीक्षा आयोजित कराई जाएगी। PO की भर्ती परीक्षा 25 जुलाई, 2019 को और क्लर्क के लिए भर्ती परीक्षा 26 जुलाई, 2019 को आयोजित कराई जाएगी। साउथ इंडियन बैंक ने PO के 160 और क्लर्क के 385 पदों पर भर्ती निकाली है।

पात्रता

क्या होनी चाहिए योग्यता

किसी भी पद के लिए आवेदन करने से पहले एक बार उसके लिए मांगी गई पात्रता को जांच लें। उसके बाद ही आवेदन करें। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ने X/SSLC, XII/HSC और न्यूनतम 60% नंबरों के साथ स्नातक की परीक्षा पास की हो। इसके साथ ही PO के लिए उम्मीदवार की आयु 25 वर्ष से अधिक नहीं और क्लर्क पद के लिए उम्मीदवार की आयु 26 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

आवेदन प्रक्रिया

कैसे करें आवेदन

उम्मीदवार को आवेदन करने के लिए सबसे पहले साउथ इंडियन बैंक की आधिकारिक वेबसाइट www.southindianbank.com पर जाना होगा। इसके बाद होमपेज पर इस भर्ती के लिए दी गई लिंक पर क्ल्कि करें। अब आपको सामने PO और क्लर्क के लिए लिंक दी गई होगी। आपको जिसके लिए आवेदन करना है उस पर क्लिक करें। अब Apply Online पर क्लिक करें। अब आपके सामने एक नई विंडों खुलकर आएगी। उसमें रजिस्ट्रेशन के लिए दी गई लिंक पर क्लिक करके रजस्ट्रेशन करें।

जानकारी

यहां से करें आवेदन, प्राप्त करें अधिसूचना

भर्ती की अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट से या हमारे द्वारा दी गई लिंक से भी अधिसूचना पढ़ सकते हैं। PO की अधिसूचना और क्लर्क की अधिसूचना पढ़ें। PO के लिए आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें। क्लर्क के लिए यहां क्लिक करें