छात्रों को जरुर लेने चाहिए ये न्यू ईयर रेजोल्यूशन, अच्छा स्कोर करने में मिलेगी मदद
क्या है खबर?
नया साल शुरू हो गया है। नए साल की शुरुआत के साथ कई लोग नए काम की शुरुआत करते हैं और साल में अच्छे काम करने की सोचते हैं। वहीं कई छात्र नए साल में रेजोल्यूशन लेते हैं और अच्छी आदतों को अपनाने और बुरी आदतों को छोडने की बात करते हैं।
कई सारे ऐसे रेजोल्यूशन भी होते हैं, जो छात्रों को लेने चाहिए। इस लेख में छात्रों के लिए कुछ महत्वपूर्ण रेजोल्यूशन बताए हैं।
#1
पढ़ाई में देरी न करने का लें रेजोल्यूशन
छात्रों को अपनी पढ़ाई पर ध्यान देना चाहिए। जिसके लिए नियम और स्ट्रेटजी जरुरी है। परीक्षा में अच्छा स्कोर करने के लिए छात्रों को नियमित रुप से पढ़ाई करनी चाहिए।
कई छात्र पढ़ाई करने के लिए एक टाइम टेबल बनाते हैं, लेकिन उसके अनुसार पढ़ाई नहीं करते हैं। वे पढ़ाई को टाल देते हैं, जिस कारण उनके ऊपर पाठ्यक्रम को पूरा करने का बोझ बढ़ जाता है।
इसलिए छात्रों को पढ़ाई न टालने का न्यू ईयर रेजोल्यूशन लेना चाहिए।
#2
प्रश्न पूछने का न्यू ईयर रेजोल्यूशन लें
किसी भी परीक्षा में अच्छा स्कोर करने के लिए छात्रों को अपने डाउट्स और कॉन्सेप्ट क्लीयर रखने होंगे। कॉन्सेप्ट क्लीयर रखने के लिए छात्रों को अपने शिक्षकों आदि से ज्यादा से ज्यादा प्रश्न पूछने चाहिए।
कई बार अधिक छात्रों की संख्या होने पर छात्र क्लासरुम और कोचिंग क्लासेस में प्रश्न पूछने से हिचकिचाते हैं। ऐसा करना उन्हें भारी पड़ सकता है। इसलिए प्रश्न जरुर पूछें। आप जितने प्रश्न पूछेंगे, उतना ही अधिक समझ पाएंगे।
#3
अपना लक्ष्य निर्धारित करने का रेजोल्यूशन लें
छात्रों को अपना लक्ष्य निर्धारित करने का रेजोल्यूशन जरुर लेना चाहिए। वे भविष्य में जो करना चाहते हैं या जो करियर विकल्प चुनना चाहते हैं, उसे अपने लक्ष्य के तौर पर निर्धारित करें।
ऐसे करने से वे अच्छी तरह से पढ़ाई कर पाएंगे और उनको पता होगा कि उन्हें किस प्रकार और क्या पढ़ना है। साथ ही उऩ्हें पाठ्यक्रम के लिए अपना लक्ष्य निर्धारित करने का रेजोल्यूशन लेना चाहिए कि वे कितने समय में अपने पाठ्यक्रम को कवर कर लेंगे।
जानकारी
स्वास्थ्य का ध्यान रखें
छात्र परीक्षा की तैयारी के कारण अपने स्वास्थ्य पर ध्यान नहीं देते हैं, ऐसा करना सही नहीं है। अगर आप स्वस्थ रहेंगे तो पढ़ाई पर अधिक और अच्छी तरह से ध्यान दे पाएंगे। इसलिए अच्छा खाएं और अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखने का ररेजोल्यूशन लें।
#5
रिवीजन करने का रेजोल्यूशन जरुर लें
अच्छा स्कोर औप टॉप करने के लिए एक चीज बहुत जरुरी है, जो छात्र अक्सर अनदेखा कर देते हैं। जी हां छात्रों को रिवीजन को अनदेखा न करने का न्यू ईयर रेजोल्यूशन जरुर लेना चाहिए।
किसी भी परीक्षा के लिए अच्छी तैयारी करना जितना जरुरी है, उतना ही जरुरी रिवीजन करना भी है और छात्र रिवीजन करना टाल देते हैं।
इसलिए इस साल अच्छे से रिवीजन करेंगे, ये रेजोल्यूशन लेना बिल्कुल न भूलें।