Page Loader
BHU में प्रवेश के लिए आज जारी होगी सीट आवंटन की दूसरी सूची
BHU में प्रवेश के लिए जारी होगी सीट आवंटन सूची

BHU में प्रवेश के लिए आज जारी होगी सीट आवंटन की दूसरी सूची

लेखन राशि
Aug 11, 2023
12:50 pm

क्या है खबर?

देशभर के शीर्ष विश्वविद्यालयों के स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए प्रक्रिया जारी है। आज बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) अपने स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए सीट आवंटन की दूसरी सूची जारी करेगा। BHU के स्नातक पाठ्यक्रमों में आवेदन करने वाले छात्र आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवंटित सीटों का परिणाम देख सकेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए भी मेरिट सूची जल्द जारी की जाएगी।

चेक

ऐसे देख सकेंगे सीट आवंटन सूची

स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए सीट आवंटन सूची आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगी। इसे देखने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले वेबसाइट के होम पेज पर उपलब्ध 'BHU UG प्रवेश आवंटन सूची' के लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद पोर्टल पर लॉग इन करने के लिए अपने पंजीकरण नंबर और पासवर्ड का उपयोग करना होगा। जानकारी दर्ज करने के बाद सीट आवंटन की PDF स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी। इसे डाउनलोड कर उम्मीदवार अपने नाम की जांच कर सकेंगे।

7 अगस्त

पहले 7 अगस्त को जारी होने वाली थी सूची

नियमित छात्रों के लिए BHU की दूसरी मेरिट सूची 7 अगस्त को जारी होने वाली थी, लेकिन उम्मीदवारों का डेटा सत्यापित न होने के कारण इसमें देर हो गई थी। अब दूसरी सूची आज जारी की जाएगी। इसी तरह पहली सूची भी 5 अगस्त को जारी होने वाली थी। इसे 7 अगस्त को जारी किया गया था और उम्मीदवारों को शुल्क भुगतान के लिए 8 अगस्त तक का समय दिया गया था।

सीट

4,300 सीटों पर पूरी हुई प्रवेश प्रक्रिया

इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, पहले चरण की सीट आवंटन प्रक्रिया के बाद 4.300 सीटों को भरा जा चुका है। इन सीटों के लिए छात्रों ने शुल्क भुगतान कर अपनी प्रवेश प्रक्रिया पूरी कर ली है। उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, विधि संकाय में 82 प्रतिशत और संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान संकाय में 71 प्रतिशत सीटों के लिए शुल्क जमा किया जा चुका है। अब दूसरी सीट आवंटन प्रक्रिया के जरिए खाली सीटों को भरा जाएगा।

मॉप अप

खाली बची सीटों के लिए होगा मॉप-अप राउंड

विश्वविद्यालय प्रबंधन अलग-अलग चरणों में सीट आवंटन प्रक्रिया पूरी करेगा। दूसरी सूची के बाद तीसरी सूची और विशेष सूची जारी की जाएगी। अगर इसके बाद भी सीटें खाली रहती हैं तो एक मॉप-अप राउंड होगा। इसके लिए पंजीकरण प्रक्रिया 16 से 18 अगस्त तक होगी। इसका परिणाम 19 और 30 अगस्त को घोषित किया जाएगा। हालांकि, इस चरण के लिए पंजीकरण प्रक्रिया और परिणाम जारी होने की तारीख में बदलाव भी किया जा सकता है।