SBI में 2,000 पदों पर निकली भर्ती, आज से शुरू हुए आवेदन
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) युवाओं को सरकारी नौकरी का अवसर दे रहा है। SBI ने 2,000 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू कर दी है। इस भर्ती अभियान के जरिए प्रोबेशनरी अधिकारी (PO) के पद पर रिक्तियां भरी जाएंगी। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन और शुल्क भुगतान करने की आखिरी तारीख 27 सितंबर है। आइए भर्ती के लिए आवश्यक योग्यता मापदंडों के बारे में जानते हैं।
पद विवरण
2,000 पदों में से 810 पद अनारक्षित वर्ग के हैं। अनुसूचित जाति (SC) के लिए 300, अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए 150, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लिए 240 और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के लिए 540 पद आरक्षित हैं।
कौन कर सकता है आवेदन?
इस SBI भर्ती के लिए मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक डिग्री प्राप्त युवा आवेदन कर सकते हैं। जो उम्मीदवार स्नातक के अंतिम वर्ष की परीक्षा में शामिल होंगे, वे भी आवेदन के पात्र हैं। आवेदन के लिए न्यूनतम आयु 21 साल और अधिकतम आयु 30 साल है। आयु की गणना 1 अप्रैल, 2023 के अनुसार की जाएगी और आरक्षित वर्ग को अधिकतम आयु में नियमानुसार छूट दी जाएगी।
क्या है चयन प्रक्रिया?
इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगा। प्रारंभिक परीक्षा 100 अंकों की होगी, इसमें अंग्रेजी, गणित और रीजनिंग से संबंधित सवाल पूछे जाएंगे। मुख्य परीक्षा 250 अंकों की होगी, इसमें अंग्रेजी, बैंकिंग जागरूकता, रीजनिंग, कंप्यूटर, डेटा इंटरप्रिटेशन से संबंधित सवाल पूछे जाएंगे। इसके अलावा अंग्रेजी निबंध लेखन की वर्णनात्मक परीक्षा होगी। इसमें पास उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को 41,960 रुपये मूल वेतन दिया जाएगा।
कैसे करें आवेदन?
आवेदन के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। यहां ज्वाइन SBI और फिर करेंट ओपनिंग्स पर क्लिक करें। इसके बाद PO भर्ती पर क्लिक करें। ऑनलाइन आवेदन पर क्लिक कर पंजीकरण करें और लॉग इन आईडी, पासवर्ड प्राप्त करें। इनकी सहायता से दोबारा लॉग इन करें और आवेदन फॉर्म भरें। यहां सभी शैक्षिक और व्यक्तिगत जानकारी सावधानी के साथ दर्ज करें। सामान्य/OBC/EWS वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 750 है, अन्य वर्ग को शुल्क भुगतान से छूट मिली है।
न्यूजबाइट्स प्लस
SBI ने 1 सितंबर से 6,160 अपरेंटिस पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की है। इसके लिए स्नातक की डिग्री प्राप्त उम्मीदवार 21 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए न्यूनतम आयु 20 साल और अधिकतम आयु 28 साल है।