
SBI SO Recruitment 2019: SCO के 579 पदों पर भर्ती के लिए करें आवेदन, जानें विवरण
क्या है खबर?
अगर आप भी बैंक भर्ती 2019 देख रहे हैं, तो आपको बता दें कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) में स्पेशल कैडर अधिकारी (SCO) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
SBI ने SCO के लिए विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली है।
SBI SCO भर्ती 2019 से जुड़ी अधिक जानकारी जैसे पात्रता, आवेदन तिथि के लिए इस लेख को पढ़ें।
तिथियां
23 मई से करें आवेदन
SBI SCO भर्ती 2019 के लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानी 23 मई, 2019 से शुरू हो गई है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 जून, 2019 है।
चयन शॉर्टलिस्टिंग और इंटरव्यू के आधार पर होगा। न्यूनतम योग्यता और अनुभव को पूरा करने वाले अभ्यर्थी को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा।
चयन के लिए मेरिट लिस्ट केवल साक्षात्कार में प्राप्त नंबरों के आधार पर तैयार की जाएगी।
SBI ने SCO के लिए विभिन्न 579 पदों पर भर्ती निकाली है।
जानकारी
क्या है आवेदन शुल्क
उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए आवेदन शुल्क का भी भुगतान करना होगा। सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को कुल 750 रुपये और अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/PWD उम्मीदवारों को 125 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। आवेदन शुल्क वापस नहीं की जाएगी।
पात्रता
क्या होनी चाहिए योग्यता
सभी पदों के लिए शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा अलग-अलग है।
किसी भी पद के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का ग्रेजुएशन पास होना अनिवार्य है।
इसके साथ-साथ किसी भी पद के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु कम से कम 23 वर्ष होनी चाहिए और 50 वर्ष से ऊपर आयु वाले किसी भी पद के लिए आवेदन करने के योग्य नहीं है।
पात्रता की अधिक जानकारी के लिए नीचे दी गई अधिसूचना पढ़ें।
आवेदन प्रक्रिया
कैसे करें आवेदन
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारकि वेबसाइट www.sbi.co.in/careers पर जाना होगा।
इसके बाद आपको 'Latest Announcments' सेक्शन में इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए दी गई लिंक पर क्लिक करना होगा।
इसके बाद आपके सामने एक नई विंडो खुलकर आएगी। अब आपको नए रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करना होगा।
वहां मांगे जा रहे विवरण जैसे नाम, नंबर आदि दर्ज करके रजिस्ट्रेशन करना होगा।
आवेदन करने के बाद आवेदन पत्र का प्रिंट आउट जरूर निकाल लें।
जानकारी
यहां से प्राप्त करें अधिसूचना, करें आवेदन
भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए अधिसूचना पढ़ें। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अधिसूचना पढ़ सकते हैं या हमारे द्वारा दी गई लिंक पर क्लिक करके भी अधिसूचना पढ़ सकते हैं। अधिसूचना के लिए यहां क्लिक करें। आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें।