भारतीय स्टेट बैंक ने 800 से ज्यादा पदों पर निकाली भर्ती, आवेदन शुरू
क्या है खबर?
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने 800 से ज्यादा पदों पर भर्ती निकाली है।
SBI ने बिजनेस कॉरेस्पोंडेंट फैसिलिटेरर के पदों पर सेवानिवृत्त बैंक अधिकारियों (RBO) से आवेदन मंगाए हैं।
इन पदों के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार SBI की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इन पदों पर आवेदन आज 10 मार्च से शुरू हो गए हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 31 मार्च रखी गई है।
उम्मीदवार आवेदन करने से पहले आधिकारिक अधिसूचना जरूर पढ़ें।
पद
कितने पदों पर होगी भर्ती?
SBI की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार, कुल 868 पदों पर भर्ती की जाएगी।
इसमें 379 पद सामान्य वर्ग के लिए आरक्षित किए गए हैं।अनुसूचित जाति (SC) वर्ग के लिए 136 पद और अनूसूचित जनजाति (ST) वर्ग के लिए 57 पद आरक्षित हैं।
216 पदों पर अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) और 80 पदों पर आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) को नियुक्ति दी जाएगी।
दिव्यांग वर्ग के लिए 45 पद आरक्षित किए गए हैं।
योग्यता
कौन कर सकता है आवेदन?
SBI बैंक की RBO भर्ती में केवल SBI और EAB के सेवानिवृत्त अधिकारी आवेदन कर सकते हैं, बशर्ते वे 60 साल की आयु में बैंक की सेवा से सेवानिवृत्त हुए हों।
सेवानिवृत्ति से पहले इस्तीफा देकर, निलंबित या किन्हीं अन्य कारणों से बैंक छोड़ने वाले अधिकारी पात्र नहीं होंगे।
वे अधिकारी, जिन्होंने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के लिए आवेदन करने की तिथि को 58 वर्ष की आयु और 30 वर्ष की सेवा/पेंशन योग्य सेवा पूरी कर ली है, वे आवेदन कर सकेंगे।
चयन
कैसे होगा उम्मीदवारों का चयन?
SBI की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक, इन पदों पर उम्मीदवारों के चयन के लिए किसी भी प्रकार की परीक्षा का आयोजन नहीं होगा।
चयन प्रक्रिया में केवल शॉर्टलिस्टिंग और इंटरव्यू शामिल होगा। इंटरव्यू 100 अंकों का होगा।
इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को अलग-अलग शहरों में नियुक्ति मिलेगी।
इसमें भोपाल, बैंगलोर, अहमदाबाद, अमरावती, भुवनेश्वर, चंड़ीगढ़, चेन्नई, नई दिल्ली, कोलकाता, लखनऊ, महाराष्ट्र, मुंबई मेट्रो, नॉर्थ ईस्ट, हैदराबाद, जयपुर, पटना आदि शामिल हैं।
वेतन
कितना वेतन मिलेगा?
इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 40,000 रुपये प्रतिमाह वेतन का भुगतान किया जाएगा।
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
यहां फोन नंबर और जानकारी भर कर पंजीकरण करना होगा। पंजीकरण करने के बाद लॉग इन कर फॉर्म खोलें।
इसके फोटो, साइन, आईडी प्रूफ, जन्मतिथि, जाति प्रमाण पत्र और पिछले 10 सालों के कार्यानुभव संबंधित दस्तावेज अपलोड करें। इसके बाद फॉर्म सबमिट करें।