Page Loader
हरियाणा: छात्रों के लिए लॉन्च हुई 'संपर्क बैठक' ऐप, शुरू हुआ ये अभियान

हरियाणा: छात्रों के लिए लॉन्च हुई 'संपर्क बैठक' ऐप, शुरू हुआ ये अभियान

Apr 24, 2020
08:50 pm

क्या है खबर?

कोरोना वायरस के कारण पूरे देश में लॉकडाउन चल रहा है। ऐसे में सभी छात्र घर पर ही पढ़ाई कर रहे हैं और सरकार निरंतर पढ़ाई में उनकी मदद के लिए कई प्रयास कर रही हैं। घर पर ही छात्रों को ऑनलाइन क्लास की सुविधा दी जा रही है। वहीं हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने प्राइमरी छात्रों के लिए 'संपर्क बैठक' ऐप लांच की है। साथ ही '#MyBookMyFriend' अभियान भी शुरू किया गया है। आइए जानें पूरी खबर।

बयान

इन छात्रों के लिए काफी उपयोगी है ये ऐप

शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने कहा कि इस ऐप में 5वीं तक के पाठ्यक्रम को सरल और रोचक बनाने के लिए कार्टून और फिल्मों का उपयोग किया गया है। यह विशेष रूप से हिंदी मीडियम के स्कूलों के छात्रों के लिए काफी उपयोगी साबित होगी। 'संपर्क बैठक' मोबाइल एप्लिकेशन के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि इस एप्लिकेशन में विभिन्न कॉन्सेप्ट के लगभग 500 वीडियो और ऑडियो हैं। इसमें गणित को सरल तरीके से समझाया गया है।

कहानियां और कविताएं

ऐप में हैं कई कहानियां और कविताएं

इस ऐप में गणित और कॉन्सेप्ट पर विभिन्न वीडियो और ऑडियो के अलावा हिंदी में बहुत सारी कहानियां और कविताएं उपलब्ध हैं। शिक्षा मंत्री ने कहा कि माता-पिता इस ऐप को अपने स्मार्टफोन में इंस्टॉल कर सकते हैं और अपने बच्चों के साथ बैठकर उन्हें पाठ्यक्रम से संबंधित वीडियो दिखा सकते हैं। इससे लॉकडाउन के दौरान भी बच्चों की पढ़ाई जारी रख सकते हैं। जिससे उन्हें फायदा मिलेगा।

बयान

प्रैक्टिस के लिए उपलब्ध वर्कशीट का उपयोग करें

शिक्षा मंत्री ने यह भी कहा कि बच्चे अभ्यास के लिए वर्कशीट का उपयोग कर सकते हैं। इस ऐप के जरिए उनकी प्रगति को देखा जाएगा। साथ ही शिक्षा विभाग इसके माध्यम से शिक्षकों की प्रगति पर भी ध्यान देगा।

अभियान

'#MyBookMyFriend' अभियान भी हुआ शुरू

23 अप्रैल को विश्व पुस्तक दिवस मनाया जाता है। विश्व पुस्तक दिवस पर मानव संसाधन और विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ने ट्विटर पर एक अभियान शुरू किया है, जिसे '#MyBookMyFriend' नाम दिया गया है। पोखरियाल ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक विडियो अपलोड किया है। जिसके अनुसार किताबों से बेहतर कोई दोस्त, ताकत, प्रेरक और मार्गदर्शक नहीं हो सकता है। उन्होंने छात्रों को अपनी पाठ्यपुस्तकों के अलावा भी अन्य किताबें पढ़ाने की सलाह दी है।

जानकारी

#MyBookMyFriend का उपयोग करके सोशल मीडिया पर करें शेयर

रमेश पोखरियाल ने सभी से कम से कम एक किताब पढ़ने और #MyBookMyFriend का उपयोग करके उसे सोशल मीडिया पर शेयर करने का भी अनुरोध किया है। उनके अनुसार लोगों को साल भर में तीन से चार किताब पढ़ने की आदत डालनी चाहिए।

ट्विटर पोस्ट

रमेश पोखरियाल द्वारा किया गया ट्वीट