इस राज्य में निकली मेडिकल ऑफिस के पदों पर भर्ती, मिलेगी 50,000 रुपये से अधिक सैलरी
नौकरी की तलाश करने वाले उम्मीदवारों का इंतजार अब खत्म हो गया है। राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय (RUHS) जयपुर ने मेडिकल ऑफिसर (MO) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। अगर आप इस भर्ती के लिए इच्छुक हैं, तो आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। RUHS मेडिकल ऑफिसर भर्ती 2019 के लिए अधिक जानकारी इस लेख से प्राप्त करें।
ये है आवेदन की अंतिम तिथि
RUHS मेडिकल ऑफिसर भर्ती 2019 के लिए आवेदन प्रक्रिया 26 नवंबर, 2019 से शुरू हो गई है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 दिसंबर, 2019 है। भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन 19 जनवरी, 2020 को होगा। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा से कुछ दिन पहले ही जारी कर दिए जाएंगे। RUHS ने मेडिकल ऑफिसर के 737 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। उम्मीदवार को भत्तों सहित 56,700 रुपये तक प्रति माह सैलरी दी जाएगी।
देनी होगी इतनी आवेदन फीस
आवेदन के लिए उम्मीदवारों को आवेदन फीस का भुगतान भी करना होगा। राजस्थान के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों को 2,500 रुपये आवेदन फीस देनी होगी। बाकी सभी उम्मीदवारों को 5,000 रुपये आवेदन फीस देनी होगी।
क्या होनी चाहिए योग्यता?
आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को पद के लिए मांगी गई पात्रता को जांच लेना चाहिए। अगर आप मांगी गई सभी पात्रता को पूरा करते हैं, तभी आवेदन करें। इस पद के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ने MBBS डिग्री प्राप्त की हो और वह राजस्थान मेडिकल काउंसिल में पंजीकृत हो। इसके साथ ही उम्मीदवार की आयु 22-47 वर्ष के बीच होनी चाहिए। पात्रता की अधिक जानकारी के लिए नीचे दी गई लिंक से अधिसूचना प्राप्त करें।
कैसे करें आवेदन?
मेडिकल ऑफिसर के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.ruhsraj.org पर जाएं। अब होमपेज पर इस भर्ती के लिए दी गई लिंक पर क्लिक करें। अब आपके सामने एक नई विंडों खुलकर आ जाएगी। उसमें Click here for Online Apply पर क्लिक करें। अब Proceed पर क्लिक करें। उसके बाद Next पर क्लिक करें। अब आपके सामने New Registration का विकल्प होगा। रजिस्ट्रेशन करने के बाद सभी विवरण भरकर आवेदन करें।
यहां से करें आवेदन, प्राप्त करें अधिसूचना
इसकी अधिक जानकारी के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आधिकारिक अधिसूचना पढ़ सकते हैं या आप हमारे द्वारा दी गई लिंक पर क्लिक करके भी आधिकारिक अधिसूचना प्राप्त कर सकते हैं। आधिकारिक अधिसूचना पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। आवेदन यहां से करें।