UP Board: 9वीं और 10वीं क्लास के लिए आज से शुरु हुई रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद से मान्यता प्राप्त सभी स्कूलों में 9वीं और 11वीं के छात्रों के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज से यानी 11 जुलाई, 2019 से शुरू हो गई है। सभी स्कूलों को अंतिम तिथि से पहले ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन कराने की अंतिम तिथि 25 अगस्त, 2019 है। बिना रजिस्ट्रेशन को कोई भी छात्र परीक्षा में शामिल नहीं हो पाएगा। आइए जानें कब तक होंगे दाखिले।
यूजर आईडी से कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन
DIOS डॉ. मुकेश कुमार सिंह ने सभी स्कूलों को अंतिम तिथि से पहले रजिस्ट्रेशन करने का निर्देश जारी किया है। इसके साथ ही उन्होंने ये भी बताया है कि सभी स्कूल अपनी यूजर आईडी पासवर्ड से छात्रों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की आधिकारिक वेबसाइट आज रात यानी 11 जुलाई, 2019 तक खुलने की उम्मीद जताई जा रही है।
ये है प्रवेश की अंतिम तिथि
9वीं के लिए दाखिले की अंतिम तिथि 05 अगस्त, 2019 है और वहीं 11वीं में दाखिले की अंतिम तिथि भी 05 अगस्त, 2019 तक निर्धारित की गई है। हाईस्कूल कंपार्टमेंट परीक्षा में पास होने वाले छात्र 11वीं में 20 अगस्त, 2019 तक प्रवेश ले सकते हैं। 25 अगस्त, 2019 की मध्यरात्रि तक प्रति छात्र 50 रुपये शुल्क जमा करके परिषद की वेबसाइट पर छात्रों के शैक्षिक विवरण अपलोड करने होंगे।
इस तिथि तक होगा सुधार
शिड्यूल के अनुसार स्कूल अपने छात्रों के विवरण की चेकलिस्ट 26 अगस्त, 2019 से 05 सितंबर, 2019 तक प्राप्त कर सकते हैं और उसकी जांच कर सकते हैं। इसमें छात्रों के नाम, माता-पिता के नाम, जन्मतिथि, विषय आदि को चेक किया जाएगा। इस समय किसी भी नए छात्र का रजिस्ट्रेशन नहीं किया जाएगा। छात्र-छात्राओं की डीटेल में यदि कोई गलति होती है, तो 06 सितंबर से 20 सितंबर, 2019 तक उस में सुधार किया जाएगा।