IIT में प्रवेश के लिए शुरू हुई प्रक्रिया, जानें कैसे करें रजिस्ट्रेशन
जिन उम्मीदवारों ने संयुक्त इंजीनियरिंग परीक्षा (JEE) एडवांस 2019 में सफलता हासिल की है, उन्हें अब अपनी पंसदीदा IIT में प्रवेश के लिए संयुक्त सीट आवंटन प्राधिकरण (JoSAA) की आधिकारिक वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। JoSAA IITs, NITs, IIESTs, IIITs और अन्य सरकार द्वारा वित्त पोषित संस्थानों के लिए सामूहिक सीट आवंटन (Allotment) सिस्टम है। जिसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 16 जून, 2019 से शुरु हो गई है। आइए जानें कैसे करें रजिस्ट्रेशन।
AAT वाले 21 जून से करें रजिस्ट्रेशन
जिन्होंने AAT (आर्किटेक्चर एप्टीट्यूड टेस्ट) के लिए आवेदन किया था, उनके के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 21 जून, 2019 से शुरू हो जाएगी। वे सभी उम्मीदवार जो JEE (मेन) 2019 में उपस्थित हुए हैं, वे NIT में सीट आवंटन के लिए रजिस्ट्रेशन करने के पात्र हैं। जबकि JEE एडवांस में अहर्ता प्राप्त करने वाले सभी उम्मीदवार IIT सहित सभी प्रतिभागी संस्थानों में सीट आवंटन के लिए पात्र हैं।
कब होगी काउंसलिंग
मॉक सीट आवंटन 22 जून, 2019 को सुबह 10:00 बजे से शाम 05:00 बजे तक भरे जा सकते हैं। सीट आवंटन का दूसरा राउंड 23 जून, 2019 को होगा। शैक्षणिक कार्यक्रम के लिए उम्मीदवारों का रजिस्ट्रेशन 25 जून को शाम 05:00 बजे समाप्त हो जाएगा। जो उम्मीदवार निधारित समय के भीतर विकल्प नहीं भरेंगे, वे इस शैक्षणिक वर्ष में प्रवेश नहीं ले पाएंगे। पंजीकरण के बाद ही काउंसलिंग शुरू होगी। काउंसलिंग के बाद शुल्क भुगतान और दस्तावेजों की जांच होगी।
कार्तिकेय गुप्ता ने किया टॉप
14 जून, 2019 को भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) रुड़की ने JEE एडवांस 2019 रिजल्ट की घोषणा आधिकारिक वेबसाइट पर कर दी गई है। परीक्षा में कार्तिकेय गुप्ता ने टॉप किया है। JEE एडवांस में उम्मीदवार द्वारा प्राप्त कुल नंबर फिजिक्स, केमिस्ट्री और गणित में प्राप्त नंबरों का योग है। AIR रैंक लिस्ट कुल नंबरों के आधार पर तैयार की जाती है। पेपर 1 और पेपर 2 के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को मेरिट लिस्ट के लिए मान्य माना जाएगा।
कैसे करें रजिस्ट्रेशन
रजिस्ट्रेशन करने के लिए उम्मीदवार को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट josaa.nic.in पर जाना होगा। इसके बाद होम पेज पर JoSAA 2019 Candidate Registration and Choice filling पर क्लिक करें। अब आपके सामने एक नई विंडों खुलकर आ जाएगी। उसमें मांगे जा रहे विवरण JEE(Main) 2019 आवेदन संख्या, पासवर्ड और सिक्योरिटी पिन डालकर लॉगिन करें। कॉलेज/सीट के लिए विकल्प भरते हुए ध्यान देंं। आप जिस संस्थान के लिए भरना चाहते हैं, उसे भी सिलेक्ट करें।
यहां से करें रजिस्ट्रेशन
IIT और अन्य संस्थानों में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन करने आप आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं या आप हमारे द्वारा दी गई लिंक पर क्लिक करके भी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन करने के लिए यहां क्लिक करें।